रीवा

रीवा: जांच में मिले 1455 कैंसर के मरीज

रीवा: जांच में मिले 1455 कैंसर के मरीज
x
रीवा में 24 और 25 फरवरी को निःशुल्क कैंसर और जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है।

रीवा (Rewa News): रीवा में 24 और 25 फरवरी को निःशुल्क कैंसर और जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस संभागीय शिविर का आयोजन प्रशासन तथा इंदौर कैंसर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शिविर कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाए‌गा। शिविर में अधिक से अधिक कैंसर के संभावित रोगियों की जाँच और उपचार के लिए जिले भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिविल अस्पतालों में शिविर लगाए गए।

इन शिविरों में अब तक 79815 लोगों की जाँच की गई। इसमें संभागीय शिविर के लिए 1455 संभावित कैंसर रोगी चिन्हित किए गए हैं। इनमें 561 स्तन कैंसर तथा 894 में मुख कैंसर के लक्षण पाए गए हैं।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की विशेष पहल पर संभागीय कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले भर में 14 फरवरी से 21 फरवरी तक स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविरों का आयोजन किया गया। इन्हें संभागीय शिविर तक लेकर आने के लिए विकासखण्ड स्तर पर वाहनों की व्यवस्था की गई है।

Next Story