रीवा

रीवा / शिक्षक छात्राओं को भेज रहे अपत्ति जनक मैसेज, जांच के लिये बनाई गई कमेटी, टीआरएस का है मामला

रीवा / शिक्षक छात्राओं को भेज रहे अपत्ति जनक मैसेज, जांच के लिये बनाई गई कमेटी, टीआरएस का है मामला
x
रीवा। गुरू-शिष्य का रिश्ता पवित्र माना गया है, लेकिन शहर के टीआरएस कालेज के शिक्षक अपनी मार्यादा भूल कर वे कालेज के छात्राओं के मोबाईल पर अपत्ति जनक मैसेज भेज रहे है। इसको लेकर कालेज की छात्राए और अभिभावको ने कालेज प्रशासन से अपत्ति जताई है।

रीवा। गुरू-शिष्य का रिश्ता पवित्र माना गया है, लेकिन शहर के टीआरएस कालेज के शिक्षक अपनी मार्यादा भूल कर वे कालेज के छात्राओं के मोबाईल पर अपत्ति जनक मैसेज भेज रहे है। इसको लेकर कालेज की छात्राए और अभिभावको ने कालेज प्रशासन से अपत्ति जताई है।

फार्म से प्राप्त करते है नम्बर

बताया जा रहा है कि कोरोना काल में भरवाये गये फार्म से कालेज में पढ़ाने वाले कुछ अतिथि शिक्षको ने छात्राओं के नम्बर प्राप्त कर लिये है। जिसके बाद से वे छात्राओं के मोबाईल पर अपत्ति जनक मैसेज भेज रहे है।

जांच के लिये बनाई गई कमेटी

इस मामले को लेकर कालेज की प्राचार्य डॉक्टर अर्पित अवस्थी ने मीडिया को बताया कि कालेज में एक समिति बनाई गई है। यह कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के तहत दो अतिथि शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये कालेज के जनभागीदार समिति अध्यक्ष के पास नाम भी भेजा गया है। बहरहाल कालेज प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर गंभीर हो गया हैं और जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story