रीवा

रीवा / सपनों के ससुराल में मिली आग की सजा, जिन्दगी मौत से जूझ रही पीड़िता...

रीवा / सपनों के ससुराल में मिली आग की सजा, जिन्दगी मौत से जूझ रही पीड़िता...
x
रीवा। गढ़ थाना के पनगढ़ी गांव निवासी अरूण कुमार तिवारी ने मंगलवार को एक ज्ञापन पत्र एसपी रीवा को सौपा हैं। उन्होने पुलिस अधिकारी को बताया कि उनकी बहन पिंकी पाठक संजय गांधी अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच संर्घष कर रही हैं। उनकी मांग है कि पुलिस एक बार फिर बहन का बयान दर्ज करे, जिससे उसके साथ हुये जुल्म की सच्चाई सामने आ सकें।

रीवा। गढ़ थाना के पनगढ़ी गांव निवासी अरूण कुमार तिवारी ने मंगलवार को एक ज्ञापन पत्र एसपी रीवा को सौपा हैं। उन्होने पुलिस अधिकारी को बताया कि उनकी बहन पिंकी पाठक संजय गांधी अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच संर्घष कर रही हैं। उनकी मांग है कि पुलिस एक बार फिर बहन का बयान दर्ज करे, जिससे उसके साथ हुये जुल्म की सच्चाई सामने आ सकें।

ससुराल वालों पर जलाने का आरोप

शिकायत कर्त्ता अरूण तिवारी आरोप है कि बहन पिंकी को उसका पति और ससुर ने जला दिया है। तो वही अब उनके रिश्तेदार मामले में लीपापोती करवा रहे है। उन्होने बताया कि घटना के बाद ससुराल वालों ने उनकी बहन को धमका कर बयान दिलवाया था। डरी सहमी उनकी बहन अपने जुल्म की सच्चाई को नही बता सकी। अब उसकी हालत लगातार खराब हो रही है।

यह थी घटना

अरूण तिवारी के मुताबिक उसके बहन पिंकी का विवाह लालगांव चौकी अंतर्गत हीरूडीह गांव निवासी संदीप पाठक के साथ वर्ष 2014 में हुआ था। जबकि सेंकड मैरीज वर्ष 2019 में हुई और वह विदा होकर अपने ससुराल हीरूडीह पहुची थी।

उसका आरोप है कि ससुराल वाले शुरू से ही उसे प्रताड़ित कर रहे है। 6 फरवरी 21 की रात उसके बहन का ससुर रामबहोर पाठक एंव पति संदीप पाठक ने कैरोसिन डालकर 21 वर्षीय पिंकी को जला दिये है। उसका संजय गांधी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। उसकी हालत लगातार खराब हो रही है। उन्होने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुये अस्पताल में भर्ती पिंकी का बयान दर्ज कराने एवं दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story