रीवा

रीवा में कोरोना की वापसी, बढ़ रहे केस, गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियां

News Desk
7 March 2021 5:42 PM GMT
रीवा में कोरोना की वापसी, बढ़ रहे केस, गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियां
x
रीवा। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही रीवा में भी कोरोना ने वापसी कर ली है। जिले में भी कोरोना का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। जहां जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 41 पहुंच गई है। अभी दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक सुझाव दिये गये हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि शहर के साथ ही जिले भर में कोरोना गाइड लाइन का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है। तो वहीं प्रशासन चुपचाप तमाशबीन बना हुआ है। अगर यही हाल रहा तो एक बार फिर कोरोना का विस्फोट देखने को मिल सकता है। जिले में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोई मास्क लग रहा है। जिसको जहां इच्छा हो रही है तो जा रहा है और फिर वापस आ रहा है लेकिन कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। रीवा जिले में लगता है कि प्रदेश से अलग नियम-कानून चलते हैं। 

रीवा। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही रीवा में भी कोरोना ने वापसी कर ली है। जिले में भी कोरोना का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। जहां जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 41 पहुंच गई है। अभी दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक सुझाव दिये गये हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि शहर के साथ ही जिले भर में कोरोना गाइड लाइन का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है। तो वहीं प्रशासन चुपचाप तमाशबीन बना हुआ है। अगर यही हाल रहा तो एक बार फिर कोरोना का विस्फोट देखने को मिल सकता है। जिले में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोई मास्क लग रहा है। जिसको जहां इच्छा हो रही है तो जा रहा है और फिर वापस आ रहा है लेकिन कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। रीवा जिले में लगता है कि प्रदेश से अलग नियम-कानून चलते हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश

गत दिवस समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, मास्क लगाने और अन्य सावधानियां बरतने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि मास्क न लगाने वालों कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश में किसी भी स्थिति में हालत बिगड़ने नहीं दिया जाए। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शासकीय तथा गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाय।

Next Story