रीवा

जबलपुर से रायपुर ट्रेन को रीवा से चलाये जाने की उठी मांग, लिखा गया पत्र...

जबलपुर से रायपुर ट्रेन को रीवा से चलाये जाने की उठी मांग, लिखा गया पत्र...
x
रीवा। प्रस्तावित जबलपुर से रायपुर ट्रेन को रीवा से चलाने जाने की मांग तेजी से उठने लगी है। दरअसल पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर से रायपुर वाया नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया के रास्ते नई ट्रेन चलाये जाने का प्रस्ताव किया गया है।

रीवा। प्रस्तावित जबलपुर से रायपुर ट्रेन को रीवा से चलाने जाने की मांग तेजी से उठने लगी है। दरअसल पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर से रायपुर वाया नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया के रास्ते नई ट्रेन चलाये जाने का प्रस्ताव किया गया है।

रीवा रेल यात्री संघ के संयोजक एवं क्षेत्रीय रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश शिवनानी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, रेल महाप्रबंधक दक्षिण रेल बिलासपुर एव अन्य रेल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर प्रस्तावित ट्रेन जबलपुर से रायपुर को जबलपुर की जगह रीवा से सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया के रास्ते रायपुर तक चलाये जाने के लिये पत्र के माध्यम से मांग उठाइ्र्र है।

प्राप्त होगा अच्छा राजस्व

पत्र में कहा गया है कि उक्त ट्रेन को रीवा से चलाया जाता है तो पूर्व विंध्य की राजधानी रह चुका रीवा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सीधा जुड़ सकेगा। साथ ही पूरे विंध्य के रेल यात्रियों के साथ सतना, मैहर, कटनी के रेल यात्रियों को इसका सीधा फायदा होगा एवं रेल्वे के राजस्व में अभूतपूर्व व्रद्धि होगी।

रेल यात्री सघं के संयोजक श्री शिवनानी ने रीवा, सीधी, सतना, कटनी के सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे सभी एक साथ मिलकर उक्त मांग को पूरा करने के लिए रेल प्रशासन पर दबाव बनाए।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story