रीवा

Railway News / आज से निर्धारित समय-सारिणी के तहत पटरी पर दौड़ेगी रीवा-इतवारी नागपुर ट्रेन

Aaryan Dwivedi
24 Feb 2021 9:22 AM GMT
Railway News / आज से निर्धारित समय-सारिणी के तहत पटरी पर दौड़ेगी रीवा-इतवारी नागपुर ट्रेन
x
रीवा. रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से नैनपुर-गोंदिया होते हुए इतवारी नागपुर (Rewa to Itwari, Nagpur Train) के लिए ट्रेन का विधिवत संचालन बुधवार से होगा. गाड़ी संख्या 01754 रीवा से शाम 5.20 बजे ट्रेन रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7.25 बजे इतवारी स्टेशन (Itwari Railway Station) पहुंचेगी.

रीवा. रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से नैनपुर-गोंदिया होते हुए इतवारी नागपुर (Rewa to Itwari, Nagpur Train) के लिए ट्रेन का विधिवत संचालन बुधवार से होगा. गाड़ी संख्या 01754 रीवा से शाम 5.20 बजे ट्रेन रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7.25 बजे इतवारी स्टेशन (Itwari Railway Station) पहुंचेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या 01753 एसप्रेस ट्रेन नागपुर, इतवारी से शाम साढ़े 6 बजे चलकर सुबह 8.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. नागपुर- इतवारी के लिए रीवा से ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, गोंदिया होते हुए जायेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन रीवा से नागपुर (Rewa to Nagpur) के बीच चक्कर लगायेगी. रीवा से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी. जबकि इतवारी नागपुर से ट्रेन का संचालन मंगलवार, गुरूवार और रविवार को होगा.

एक फर्स्ट एसी, एक सेकेण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 11 स्लीपर कोच व 2 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे

बताया गया कि इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिसमें एक फर्स्ट एसी, एक सेकेण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 11 स्लीपर कोच व 2 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. गौरतलब है कि इस ट्रेन का संचालन इसी सप्ताह से शुरू हुआ है. गत 20 फरवरी को केंद्रीय रेल मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था. अब बुधवार से ट्रेन अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पटरी पर दौड़ेगी.

Next Story