रीवा

रीवा में स्वच्छता के नाम रहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन, थानों में की गई साफ़-सफाई, कलेक्टर, एसपी ने लगाए पौधे

रीवा में स्वच्छता के नाम रहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन, थानों में की गई साफ़-सफाई, कलेक्टर, एसपी ने लगाए पौधे
x

रीवा कलेक्टर, एसपी ने लगाए पौधे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर की गई सफाई।

रीवा जिले (Rewa District) की पुलिस ने साफ-सफाई एवं पौध रोपड़ करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन मनाया है। एसपी नवनीत भसीन (SP Navneet Bhasin) के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 31 थानों व 10 अनुभाग कार्यालयों में साफ-सफाई की गई। इस दौरान संबंधित थाना प्रभारियों ने भवन से लेकर परिसर को साफ-सुथरा बनाया है।

अधिकारियों ने भी की सफाई


साफ-सफाई का जायजा लेने खुद रीवा जोन के एडीजीपी केपी वेंकाटेश्वर राव, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी शिव कुमार वर्मा मैदान में उतरे। इसके बाद आला अधिकारियों ने फावड़ा लेकर साफ सफाई करते देखे गए। इतना ही नही सुबह 6 बजे से शुरू हुई सफाई में सबसे पहले थानों के भवनों के अंदर रखी फाइलों को व्यवस्थित किया गया। साथ ही कबाड़ और टूटी फूटी वस्तुओं को बाहर निकालकर नष्ट कराया गया। थाना ओर परिसर में झाडू लगाने के साथ ही धुलाई की गई। वहीं परिसर में अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित किया गया।





कलेक्टर एसपी ने लगाए पौधें

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी, एसपी नवनीत भसीन ने गुढ थाना परिसर में पौधारोपण करके हरियाली एवं पर्यावरण का संदेश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी आराधना सिंह सहित स्टाफ के लोग भी पौघे लगाए है। सिरमौर एसडीओपी पीएस परस्ते द्वारा 40 पौधो का रोपण किया गया। इसी तरह चोरहटा, बिछिया, समान, सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, अमहिया, विश्वविद्यालय, अतरैला और सिरमौर सहित जिले भर के थानों में सफाई अभियान चलाया गया।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story