रीवा

लाड़ली बहनों का खाता खोलने, डाक विभाग चला रहा अभियान: अधीक्षक डाकघर

लाड़ली बहनों का खाता खोलने, डाक विभाग चला रहा अभियान: अधीक्षक डाकघर
x
एसके राठौर, अधीक्षक डाकघर रीवा संभाग ने बताया कि सिरमौर चौराहा स्थित प्रधान डाकघर तथा जिले के ग्रामीण अंचलों में कैम्प लगाकर लाडली बहनों के खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है।

रीवा. महिलाओं का सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है। इसमें न्यूनतम आयु सीमा को 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दिया गया है। पात्र महिलाओं के आवेदन 25 जुलाई से भरने शुरू हो गये है। योजना का लाभ पाने के लिए बैंक का खाता होना अनिवार्य है, जो आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय हो। इसके लिए भारतीय डाक विभाग अंतर्गत इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से बंद मिनटों में खाता खोला जा रहा है। सिर्फ आधार नम्बर और उसमे लिंक मोबाईल नम्बर के माध्यम से खाता खुलवाया जा सकता है।

एसके राठौर, अधीक्षक डाकघर रीवा संभाग ने बताया कि सिरमौर चौराहा स्थित प्रधान डाकघर तथा जिले के ग्रामीण अंचलों में कैम्प लगाकर लाडली बहनों के खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है इसके अतिरिक्त विकलांग बहनों के खाते उनके आवास पर जाकर खोले जा रहे है।

श्री राठौर ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंन्ट्स बैंक के माध्यम से 396 व 399 रुपए की अल्प प्रीमियम राशि में 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु लाभ, आंशिक या पूर्ण विकलांगता लाभ, ओपीडी या आईपीडी व्यय भुगतान, दैनिक नगद लाभ, बाल शिक्षा सहायता एवं अन्य लाभ शामिल है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story