रीवा

रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख रुपए की नशीली सिरप जब्त

Sanjay Patel
8 Oct 2023 7:29 AM GMT
रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख रुपए की नशीली सिरप जब्त
x
Rewa News: रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के दो स्थानों में दबिश देकर पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये की नशीली सिरप को जब्त किया है। इसके साथ ही अवैध कारोबार में शामिल महिला समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के दो स्थानों में दबिश देकर पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये की नशीली सिरप को जब्त किया है। इसके साथ ही अवैध कारोबार में शामिल महिला समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके से एक कंटेनर सहित परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने पकड़ा है। सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

कंटेनर के अंदर मिली 64 पेटी सिरप

रीवा जोन के एडीजी केपी वेंकाटेश्वर राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशीली सिरप की बड़ी खेप मनगवां की ओर लाई जा रही है। जिसके बाद एडीजी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ऐसे में पुलिस ने कुईयां नहर के पास दबिश दिया। मौके पर कंटेनर क्रमांक एमएच 04 केयू 4250 खड़ा मिला। लिहाजा पुलिस ने तत्काल ही घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कंटेनर के भीतर से 64 पेटी नशीली सिरप को जब्त किया। वहीं मौके पर सिरप लोड करने के लिये खड़े एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 17 बीबी 5828 व बोलेरो क्रमांक एमपी 65 बीबी 0310 को पकड़ लिया। पुलिस की घेराबंदी देख तस्कर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस मौके से 6 तस्करों को धर दबोचा। उनके निशानदेही पर तमरा गांव निवासी संजू उर्फ संतोष सिंह के घर में रेड की गई, जहां तलाशी के दौरान 32 पेटी नशीली सिरप मिली। लिहाजा दोनों जगह रेड में पुलिस के हाथ कुल 96 पेटी नशीली सिरप लगी। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये आकी गई है।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने कुईयां नहर के पास से रावेन्द्र उर्फ रवि पटेल पुत्र तुलसीदास पटेल 28 वर्ष, आदित्य पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल 27 वर्ष, हर्षलाल पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल 25 वर्ष तीनों निवासी कुईयां कला मनगवां, देवीदास कोटरे पुत्र राजाराम 34 वर्ष निवासी अंजूर भिवड़ी थाना ठाणे महाराष्ट्र, प्रफुल्ल कुमार पटेल पुत्र अवधेश प्रसाद पटेल 28 वर्ष निवासी कुईयां खुर्द, सतीश सोंधिया पुत्र रामाधार सोंधिया 36 वर्ष को गिरफ्तार किया। वहीं तमहा निवासी संजू सिंह के घर में दबिश देकर कारोबार में शामिल उसकी पत्नी प्रिया सिंह 36 वर्ष को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रयागराज से लाई गई थी खेप

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में जो बात सामने आई है, उसके तहत नशीली सिरप की खेप प्रयागराज से मनगवां लाई गई थी। यहां पर तस्करों को सप्लाई करना था। इसके बाद ये तस्कर छोटे-छोटे कारोबारियों को सिरप डिलिवरी करते। पुलिस के सामने कई नाम आये हैं, जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। मुखबिर की सूचना के बाद एडीजी केपी वेंकाटेश्वर राव ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया। पहली टीम में कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उइके, दूसरी में मनगवां थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके एवं तीसरी में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल व उनकी टीम को शामिल किया गया। पहली व दूसरी टीम ने कुईयां नहर के पास दबिश देकर कंटेनर में लोड सिरप समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरी टीम ने तमहा निवासी तस्कर संजू सिंह के घर से नशीली सिरप को जब्त करते हुये उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई का नेतृत्व सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति कर रहे थे। इसके अलावा टीम में एसआई मृगेन्द्र सिंह, कन्हैया सिंह बघेल, शरद सिंह, शिवाजीत मिश्रा, अरुण चौबे, केपी सिंह, रामदरश पटेल, आशीष सिंह, विनोद तिवारी, कैलाश पटैल, जीतेन्द्र सेन, पीयूष मिश्रा, मनानेछ शर्मा, मुहिउद्दीन खान शामिल थे।

Next Story