रीवा

पुलिस ने कार से बरामद किया 13 लाख रूपये का गांजा, तस्कर फरार, ईनाम घोषित: REWA NEWS

रीवा। गाजा तस्करी के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। बुधवार की देर रात जिले के लौर थाना की पुलिस ने एक कार को जब्त करके उसमें रखा हुआ एक क्विटंल 30 किलो गाजा जब्त किया है।

रीवा। गाजा तस्करी के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। बुधवार की देर रात जिले के लौर थाना की पुलिस ने एक कार को जब्त करके उसमें रखा हुआ एक क्विटंल 30 किलो गाजा जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक बाजार में गाजा की वर्तमान कीमत 13 लाख रूपये है। पुलिस गांजा तस्कर लवकुश जैसवाल केखिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जंहा उसकी तलाश कर रही वही गाजा मामले में अन्य लोगो के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।

कार का पीछा कर पकड़ा गांजा

पुलिस को मुख्बिर से सूचना मिली थी कि गाजा की खेप लौर थाना क्षेत्र में लाई जा रही है जिस पर लौर पुलिस ने हाईवे में कार की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश पहले तो कार लेकर भागने का प्रयास किये और फिर कार छोड़कर अधेरे का फायदा उठाते हुये फरार हो गये। जब्त किया गया गाजा को तस्कर उड़ीसा से लेकर आ रहे थे।

तस्कर पर ईनाम घोषित

पुलिस कप्तान ने फरार गाजा तस्कर लवकुश जैसवाल के खिलाफ 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि लवकुश का नाम सतना में पकड़ी गई शराब में भी सामने आया था। जिसके चलते रीवा रेंज के आईजी को पत्र लिख कर तस्कर पर ईनाम बढ़ाये जाने की मांग भी की जा रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story