रीवा

कोरोना से बचाव के लिये लोगो को अलर्ट करने सड़क पर उतरी पुलिस : REWA NEWS

कोरोना से बचाव के लिये लोगो को अलर्ट करने सड़क पर उतरी पुलिस : REWA NEWS
x
रीवा। महामारी का रूप ले रहे कोरोना सक्रमण से बचाव के लिये जागरूकता जरूरी है। लोगो को जागरूक करने के लिये अब पुलिस सड़क पर उतर रही है। रविवार को बैंकुठपुर थाना प्रभारी आरके मिश्रा अपने हमराह स्टाप के साथ शहर में भ्रमण करके लोगो को कोरोना सक्रमण की जानकारी देने के साथ ही बचाव को लेकर जागरूक भी किये।

रीवा। महामारी का रूप ले रहे कोरोना सक्रमण से बचाव के लिये जागरूकता जरूरी है। लोगो को जागरूक करने के लिये अब पुलिस सड़क पर उतर रही है। रविवार को बैंकुठपुर थाना प्रभारी आरके मिश्रा अपने हमराह स्टाप के साथ शहर में भ्रमण करके लोगो को कोरोना सक्रमण की जानकारी देने के साथ ही बचाव को लेकर जागरूक भी किये।

मास्क पहने

पुलिस शहर में घूम-घूम कर न सिर्फ व्यापारियों को समझाइस दी है कि वे कोरोना गाइड लाइन का पालन करे और अपने ग्राहको को पालन करवाये। वे स्वयं मास्क पहने और बिना मास्क पहन कर आने वाले लोगो को सामान न दें।

भीड़ से करे बचाव

कोरोना सक्रमण की चैन तोड़ने के लिये जरूरी है कि भीड़ एकत्रित न हो। पुलिस ने समझाइस दी है कि अनावयश्क लोगो के खड़े होने पर रोक लगाये। शरीरिक दूरी का पालन करे और दूसरो को समझाइस भी दे।

पुलिस की दिखी सख्ती

शहर में पुलिस की सख्ती देखी गई। दुकानदारो सहित आम लोगो को जंहा समझाइस दी गई वही चौक-चौराहों एवं चाय-ठेला गोमटियों में भीड़ लगाकर अनावश्यक खड़े लोगो को पुलिस ने हटाया है। पुलिस की कार्रवाई देख नशेड़ियो एंव आवारागर्दो में भगदड़ मची रही।

Next Story