रीवा

मेडिकल स्टोर में पुलिस व प्रशासन की टीम ने मारा छापा, भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद : REWA NEWS

News Desk
26 March 2021 5:43 PM GMT
मेडिकल स्टोर में पुलिस व प्रशासन की टीम ने मारा छापा, भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद : REWA NEWS
x
रीवा। शहर के कबाड़ी मोहल्ला में संचालित ममता मेडिकल स्टोर में प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीली दवाएं व इंजेक्शन बरामद किये गये हैं। उक्त कार्रवाई नशीली दवाओं के बिक्री की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद की गई है। जहां दुकान को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रशासन के साथ ही ड्रग विभाग एवं पुलिस की टीम शामिल रही। 

रीवा। शहर के कबाड़ी मोहल्ला में संचालित ममता मेडिकल स्टोर में प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीली दवाएं व इंजेक्शन बरामद किये गये हैं। उक्त कार्रवाई नशीली दवाओं के बिक्री की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद की गई है। जहां दुकान को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रशासन के साथ ही ड्रग विभाग एवं पुलिस की टीम शामिल रही।

मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी के निर्देशन में की गई छापामार कार्रवाई भारी मात्रा में नशीली टेबलेट और इंजेक्शन जब्त किये गये हैं। साथ ही दवा खरीदी के बिल आदि कागजात भी जब्त किये गये हैं। प्रशासन को काफी समय ममता मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा नशीली दवाओं के बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। जहां शुक्रवार को एक लड़के को भेजकर नशे की दवाई मंगवाकर नशीली दवाओं की बिक्री करने की पुष्टि की गई। इसके बाद पुलिस, प्रशासन एवं ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। छापामार कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है। प्रशासन की कार्रवाई में नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी, ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चैबे के साथ पुलिस टीम शामिल रही।

मिली रही थी शिकायतें

बताया गया है कि कबाड़ी मोहल्ले में संचालित ममता मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री करने की शिकायतंे काफी समय से मिल रही थी। जहां शुक्रवार को प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जिले भर ऐसी सैकड़ांे की संख्या में दवा दुकानें हैं जहां सिर्फ नशीली दवाओं की बिक्री का खेल चलता है।

Next Story