रीवा

बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग, घंटो बाधित रहा रीवा-सिरमौर मार्ग

People came on road due to electricity problem, Rewa-Sirmaur road was disrupted for hours
x

Rewa News - Rewa Riyasat

बिजली की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिये।

Rewa / रीवा। बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणो ने सड़क पर उतर कर अपना अक्रोश व्यक्त करते हुये बिजली की मांग की है।ग्रामीणो का कहना है कि बिजली विभाग की लाचार व्यावस्था के चलते गांव अंधेरे में डूबे हुये है। शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों की सुनवाई नही हो पा रही है। परेशान होकर उन्हे आंदोलन करना पड़ रहा है।

इस तरह की है समस्या

सड़क पर बैठे ग्रामीणो ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में बिजली के तार झूल रहे है। ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुये है। कई गांवों में तो पोल और तार भी टूटे पड़े हुये है। लेकिन विभाग के लोगो द्वारा उन्हे ठीक नही किया जा रहा हैं। जिसके चलते बिजली की समस्या बनी हुई है।

बाधित रहा है सड़क मार्ग

सिरमौर के पास कांग्रेस नेता के नेतृत्व में ग्रामीणो के द्वारा किये गये आंदोलन के चलते रीवा-सिरमौर सड़क मार्ग एक घंटे से ज्यादा बाधित रहा।

पुलिस और स्थानिय प्रशासन के साथ ही बिजली के अधिकारी मौके पर पहुचे और आश्वासन दिया है कि जहां भी बिजली की खराबी है उसे ठीक किया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीणो ने अपना आंदोलन वापस ले लिया।

Next Story