- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा रेलवे स्टेशन में...
रीवा
रीवा रेलवे स्टेशन में यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा, जाने BIG UPDATE
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
14 May 2024 8:47 AM GMT
x
REWA RAILWAY NEWS
रीवा। प्रकाश शिवनानी क्षेत्रीय रेल सलाहकार ने बताया है कि रीवा स्टेशन पर ठंडा पानी पिलाने हेतु वाटर कूलरों का लोकार्पण सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के कर कमलों एवं रेल अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है. वाटर कुलरों के लोकार्पण के दौरान रीवा सिन्धु समाज द्वारा रेल यात्रा कर रहे मरीजों के लिए 2 फोल्डिंग स्ट्रेचर भी रीवा स्टेशन के रेल प्रबन्धन को सौपी गई.
रीवा जबलपुर मण्डल का पहला स्टेशन होगा जहां पर रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश शिवनानी के प्रयासों से समाज सेवियों द्वारा एक साथ 6 वाटर कूलर डोनेशन में दिए गए है, जो कि रीवा स्ट्रेशन के लिए एक कीर्तिमान होगा।
Next Story