- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- यात्रीगण कृपया ध्यान...
रीवा
यात्रीगण कृपया ध्यान दे: रीवा-इतवारी ट्रेन के समय परिवर्तन को लेकर आई बड़ी खबर
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
23 Nov 2023 4:09 AM GMT
x
Rewa-Itwari Train: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए कई कठोर कदम उठाएं जाते है.
Rewa-Itwari Train News Today: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए कई कठोर कदम उठाएं जाते है. हाल ही में रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रीवा और कई ट्रेनों के समय और स्टेशन में रुकने के समय में परिवर्तन किया है. रेलवे विभाग के ओर से जारी पत्र में कहा गया है की यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. इसकी सुविधा छह माह तक जारी रहेगी।
ऐसे होंगे रुट और समय
27 नवंबर को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी 11754 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कामटी रेलवे स्टेशन में 6:45 बजे पहुंचेगी तथा 6:47 बजे रवाना होगी।
26 नवंबर को इतवारी से रवाना होने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस कामटी रेलवे स्टेशन में 19:14 बजे पहुंचेगी तथा 19:16 बजे रवाना होगी।
Next Story