रीवा

अर्द्धसैनिक बलों तथा पुलिस बल ने रीवा शहर में किया फ्लैग मार्च

अर्द्धसैनिक बलों तथा पुलिस बल ने रीवा शहर में किया फ्लैग मार्च
x
रीवा शहर के प्रमुख मार्गों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.

रीवा. विधानसभा चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनता के मन में विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा जिले भर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में रीवा शहर के प्रमुख मार्गों में अर्द्धसैनिक बलों तथा पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, डीएसपी हिमाली पाठक, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, थाना सिविल लाइन, विश्वविद्यालय, अमहिया तथा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अन्य अधिकारी शामिल रहे। फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू हुआ।

कलेक्ट्रेट, पुराना बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौक होते हुए वेंकट मार्ग से वेंकट तिराहा, खन्ना चौराहा होते हुए स्टेच्यु चौराहे पर पहुंचा। फ्लैग मार्च प्रकाश चौराहा, स्वागत भवन होते हुए शिल्पी प्लाजा बाजार के सामने से गुजरते हुए मानस भवन, जान टावर, कालेज चौराहा होते हुए शहर का भ्रमण किया।

विशिष्ट व्यक्तियों को दी गई मतदाता पर्ची

जिले के सभी मतदाताओं को 17 नवम्बर को मतदान के लिए बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। आम मतदाताओं के साथ-साथ सभी विशिष्ट व्यक्तियों को भी मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है।

इस क्रम में कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव को तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने उनके कार्यालय जाकर मतदाता पर्ची प्रदान की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल को भी तहसीलदार श्री शुक्ला ने मतदाता पर्ची प्रदान की। अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को भी मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है।

मतदान सामग्री वितरण में तैनात कर्मचारियों का प्रशिक्षण 13 नवम्बर को

विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री तैयार की जा रही है। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 16 नवम्बर को इंजीनियरिंग कालेज से किया जाएगा। मतदान संपन्न होने के बाद इंजीनियरिंग कालेज में ही बनाए गए विधानसभावार काउंटर में मतदान सामग्री जमा कराई जाएगी। मतदान सामग्री वितरण करने तथा जमा करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल तैनात किए गए हैं। तैनात दलों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का प्रशिक्षण 13 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण प्रात: 11 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में आरंभ होगा। नोडल अधिकारी सामग्री वितरण एवं आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने मतदान सामग्री वितरण तथा सामग्री जमा कराने के लिए तैनात सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती जैन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा सामग्री वितरण में तैनात पटवारियों को भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story