रीवा

रीवा के मऊगंज को जिला बनाने के प्रारूप की अधिसूचना जारी, 10 मई के बाद लेगा मूर्त रूप

Sanjay Patel
11 April 2023 12:29 PM IST
रीवा के मऊगंज को जिला बनाने के प्रारूप की अधिसूचना जारी, 10 मई के बाद लेगा मूर्त रूप
x
Rewa News: एमपी का 53वां जिला मऊगंज बनने जा रहा है। जिसके लिए प्रारूप की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

एमपी का 53वां जिला मऊगंज बनने जा रहा है। जिसके लिए प्रारूप की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अभी यह रीवा जिले में शामिल है। यहां से कटकर बनने वाले मऊगंज जिले में अभी नईगढ़ी, हनुमना एवं मऊगंज तहसील शामिल हैं। जबकि देवतालाब उप तहसील को नई तहसील का दर्जा दिया जाएगा। ऐसे में मऊगंज जिले में चार तहसीलें हो जाएंगी।

मऊगंज जिला की यह रहेगी सीमा

मऊगंज को जिला बनाने के लिए प्रारूप की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो 10 मई के बाद नवागत जिला मूर्त रूप लेने लगेगा। जिसके पश्चात 15 अगस्त से मऊगंज में ध्वजारोहण के साथ यहां पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बैठने लगेंगे। प्रस्तावित मऊगंज जिले के पूर्व में सीधी एवं यूपी का मिर्जापुर है। जबकि पश्चिम में रीवा जिला, उत्तर में रीवा जिला एवं यूपी का प्रयागराज है। वहीं दक्षिण में सीधी जिले का राजस्व क्षेत्र है। जिला प्रशासन द्वारा नवीन जिला मऊगंज के संबंध में दावा एवं आपत्ति के लिए आम लोगों को एक महीने का समय प्रदान किया है।

रीवा से 65 किलोमीटर दूर है मऊगंज

यहां पर यह बता दें कि रीवा से मऊगंज 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जबकि रीवा से हनुमना 105 किलोमीटर की दूरी पर है। वर्तमान समय पर रीवा जिले में 2817 गांव, 12 तहसील, 857 पटवारी हल्के एवं 42 राजस्व निरीक्षक मंडल हैं। मऊगंज में 1070 गांवों को शामिल कर इसे जिला बनाया जा रहा है। तीन तहसीलों की 12 राजस्व सर्किल एवं 264 पटवारी हल्के मिलाकर मऊगंज जिला बनेगा।

सीएम ने 4 मार्च को की थी घोषणा

एमपी रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की मांग बीते कई दशकों से की जा रही थी। इसी वर्ष 4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की गई थी। नवागत जिले में विकासखण्डों की संख्या तीन ही रहेगी जिसमें मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी हैं। जबकि दो विधानसभा क्षेत्र रहेंगे जिसमें मऊगंज और देवतालाब विधानसभा होंगी। यहां उल्लेखनीय है कि 18 मार्च 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सतना के मैहर, उज्जैन के नागदा और गुना के चाचौड़ा को जिला बनाने की घोषणा की गई थी। जो अभी तक जिला नहीं बन सके हैं।

Next Story