रीवा

सिर्फ गाड़ी का तेल ही नहीं रिफाइंड तेल भी एक साल में हुए दोगुने : REWA NEWS

News Desk
16 March 2021 9:54 AM GMT
सिर्फ गाड़ी का तेल ही नहीं रिफाइंड तेल भी एक साल में हुए दोगुने : REWA NEWS
x
रीवा। आम आदमी सिर्फ पेट्रोल-डीजल व एलपीजी की महंगाई देख रहा है। लेकिन खाद्य तेल के दाम बीते एक साल में दोगुने हो गये हैं। ऐसे में तेल की बढ़ती कीमत के खेल ने किचन का बजट बढ़ा और थाली का जायका घटा दिया है। तेल व्यापारियों के मुताबिक तेल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा जारी रहने की आशंका है। चूंकि कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने लगे हैंए ऐसे में फिर आवक कम होने से तेजी हो सकती है। बीते एक सप्ताह में ही तेल की कीमत औसतन 10 रुपये, जबकि दो महीने में 20 रुपये बढ़ चुकी है, जो बताती है कि तेल व्यापारियों ने जमाखोरी शुरू कर दी है।

रीवा। आम आदमी सिर्फ पेट्रोल-डीजल व एलपीजी की महंगाई देख रहा है। लेकिन खाद्य तेल के दाम बीते एक साल में दोगुने हो गये हैं। ऐसे में तेल की बढ़ती कीमत के खेल ने किचन का बजट बढ़ा और थाली का जायका घटा दिया है। तेल व्यापारियों के मुताबिक तेल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा जारी रहने की आशंका है। चूंकि कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने लगे हैंए ऐसे में फिर आवक कम होने से तेजी हो सकती है। बीते एक सप्ताह में ही तेल की कीमत औसतन 10 रुपये, जबकि दो महीने में 20 रुपये बढ़ चुकी है, जो बताती है कि तेल व्यापारियों ने जमाखोरी शुरू कर दी है।

एक अनुमान के मुताबिक यदि 6 सदस्यीय परिवार में औसतन 8 किलोग्राम तेल हर महीने लगता है। रिफाइंड तेल पिछले एक साल में लगभग दो गुना दाम बढ़ गया है। जिसके कारण केवल खाने के तेल ने ही 520 रुपये राशन खर्चे में अतिरिक्त जोड़ दिए हैं। 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 8 किलो तेल 640 रुपये का आता था, जो अब 1160 रुपये का आता है। अन्य सभी किराना भी इसी तरह महंगा हुआ है। जिनके घर में 6 हजार का राशन आता था वे अब उतने ही राशन के लिए 10 हजार चुका रहे हैं।

जानकारी के अनुसार लागातार तेल की कीमत बढ़ने से हर वर्ग का बजट बिगड़ रहा है। मध्यमवर्ग व निम्न मध्यमर्गीय परिवारों के खाने का जायका भी बिगड़ने लगा है। इसी के साथ ही अन्य किराना सामग्री, गैस सिलेण्डर, सब्जी आदि भी महंगी हो गई हैं। ऐसे में किचिन का खर्चा बहुत अधिक हो गया है। मध्यमवर्गीय परिवारों की आमंदनी में इजाफा बिल्कुल नहीं हुआ, जबकि खर्चा एक साल में दोगुना हो गया है।

Next Story