रीवा

रीवा में मुस्लिम समाज ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, शहर काजी ने किया नेतृत्व, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे

रीवा में मुस्लिम समाज ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, शहर काजी ने किया नेतृत्व, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे
x
MP Rewa Tiranga Yatra: छोटी दरगाह से निकली मुस्लिम समाज की तिरंगा यात्रा।

MP Rewa Tiranga Yatra: आजादी की 75वीं सालगिरह (Independence Day) पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत रीवा शहर (Rewa City) के मुस्लिम समाज (Muslim Samaj) द्वारा इन्तजामिया कमेटी छोटी दरगाह रीवा के संयोजकत्व में विशाल तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का आयोजन किया गया। छोटी दरगाह (Choti Dargah) परिसर मे तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक एसएन प्रसाद ने दिखा कर रवाना किए। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व शहर काज़ी रीवा मुफ्ती मुहम्मद मुबारक हुसैन अज़हरी ने किया।

लगाए नारे

तिरंगा यात्रा मे आगें डी.जे. पर राष्ट्र भक्ति गीत गुंजाय मान हो रहे थे, हाथ मे तिरंगा लिये मुस्लिम समाज (Muslim Community) के हजारों लोग हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, यौमे आजादी जिन्दाबाद, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस मे सब भाई-भाई के नारे लगा रहे थे। खराब मौसम के बाद भी समाज के लोगों ने जोश- खरोश के साथ तिरंगा यात्रा मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इन रास्तों से गुजरी तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा छोटी दरगाह से प्रारम्भ होकर प्रकाश चौराहा, स्टेचू चौराहा, जयस्तम्भ, पुराना बस स्टैण्ड, मार्तण्ड स्कूल, रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा से कला मन्दिर, अस्पताल तिराहा होकर वापस छोटी दरगाह में समाप्त हुई।

ये रहे शामिल

इस यात्रा में दरगाह कमेटी के सरपरस्त मो0 मुस्लिम सोनू, ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के प्रदेश सचिव एड0 महमूद खान, वरिष्ट समाज सेवी अब्दुल शहीद मिस्त्री, छोटी दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अनस अब्बासी, मोहर्रम कमेटी के जिला अध्यक्ष आदिल खान राजू, उपाध्यक्ष वसीम अब्बासी, मो0 इमरान गुलाब, इस्लाम अहमद गुड्डू, मुनाफ खान, तारिफ खान जानी, सचिव एड0 गुलाम रियाजुद्दीन, एड0 नूरूल हसन, एड0 मंजूर अहमद, आदिल सौदागर, अरशद अब्बासी, लईक खान आदि शामिल रहे।

Next Story