
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: लोही के बेटे...
रीवा: लोही के बेटे अरमान ने किया कमाल, दसवीं में लाए 95.8 फीसदी

मध्यप्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं.
मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एडुकेशन (MPBSE) द्वारा सत्र 2022-23 के कक्षा 10 और 12 का परीक्षा परिणाम गुरुवार को दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित कर दिए गए हैं। 12वीं की परीक्षा में 55.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 10वीं की परीक्षा में 63.29 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। रीवा शहर से लगे लोही के बेटे अरमान द्विवेदी ने भी गांव का नाम रोशन किया है। अरमान ने कक्षा 10 की परीक्षा में 95.8 फीसद लाकर अपनी स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
रीवा के ग्राम-पोस्ट लोही निवासी धनंजय द्विवेदी और अनीता द्विवेदी के मेधावी पुत्र अरमान द्विवेदी शहर के ढेकहा स्थित उमादत्त स्कूल में पढ़ाई करते हैं। बचपन से ही पढ़ाई और खेल में अव्वल रहने वाले अरमान गणित (विज्ञान) समूह लेकर आगे इंजीनियरिंग करने में रुचि रखते हैं, इसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी कर प्रशासनिक क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा करना चाहते हैं, इस सफलता का श्रेय अरमान ने अपने माता-पिता और परिजनों को दिया है। इसी स्कूल की सिमरन शुक्ला ने पहला स्थान अर्जित किया है। सिमरन का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 96.2 फीसद रहा है।