रीवा

एमपी: सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

एमपी: सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
x
MP News: तीन माह से यहां पदस्थ कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।

MP Bhopal: मप्र के सीएम राइज स्कूलों (CM Rise Schools) में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन के लाले पडे़ हुए हैं। बताया गया है कि तीन माह से यहां पदस्थ इन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। सीएम राइज स्कूलों की सुविधाओं (CM Rise Schools Facilities) के अनुसार कन्या बरखेड़ी में एमपीकॉन के माध्यम से माली, सुरक्षा गार्ड, भृत्य समेत 10 कर्मचारी रखे गए थे। इनका मानदेय प्रतिमाह आठ हजार रूपए है। तीन माह में कर्मचारियों को सिर्फ 4 हजार रूपए मिले हैं। कर्मचारियों का कहना है कि हमसे हाजिरी रजिस्टर, पर हस्ताक्षर करवा लेते हैं। लेकिन मानदेय नहीं मिला। इधर डीईओ नितिन सक्सेना ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन के लिए विभाग बजट जारी कर चुका है। ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। सभी कर्मचारियों के भुगतान के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।

16 जून से लगेगी कक्षाएं

बताया गया है कि मप्र में 275 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं। पहले दिन पैरेंट-टीचर मीटिंग के बाद 16 जून से कक्षाएं शुरू होंगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार सरकारी महाविद्यालयों को अत्याधुनिक और बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन इन विद्यालयों में टीचिंग सहित अन्य कमियां सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है। हालांकि सरकार द्वार सीएम राइज स्कूलों की कमियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story