रीवा

MP Board Result 2023: रीवा के छात्रों का प्रदेश में बोलबाला, 12वीं के 4 छात्र स्टेट टॉपर्स बनें, 10वीं में 6 छात्र मैरिट में

MP Board Result 2023: रीवा के छात्रों का प्रदेश में बोलबाला, 12वीं के 4 छात्र स्टेट टॉपर्स बनें, 10वीं में 6 छात्र मैरिट में
x
MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड ने कक्षा 12 एवं 10 के परीक्षा परिणाम गुरुवार 25 मई की दोपहर घोषित कर दिए हैं, जिसमें रीवा के छात्रों का बोलबाला रहा है.

MP Board Result 2023: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कक्षा 12 और 10 के परीक्षा परिणाम गुरुवार, 25 मई को घोषित कर दिए गए हैं। जारी परिणामों में रीवा के छात्र-छात्राओं का स्टेट मैरिट लिस्ट में बोलबाला रहा है। कक्षा 12 के 4 छात्र तो कक्षा 10 के 6 छात्रों ने स्टेट टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं बारहवीं के कॉमर्स ग्रुप में शांवी सिंह राठौर ने दूसरे स्थान पर आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

MP Board Result 2023: कक्षा - 12 में रीवा जिले के स्टेट टॉपर

नाम और पिता का नामस्कूलविषय संकायप्रदेश में स्थान
शांवी सिंह राठौर पुत्री मोहन सिंहउमादत्त स्मृति उमावि, ढेकहा, रीवावाणिज्य संकायदूसरा
गौरव त्रिपाठी पिता नारायण दत्तउर्मिला आदर्श विद्यामंदिर, बाणसागर, रीवाजीव विज्ञानसातवाँ
नम्रता तिवारी पुत्री संजयशिक्षा इंटरनेशनल स्कूल, बोदाबाग, रीवाकला संकायआठवाँ
दिव्यांशी सिंह पुत्री बालेन्द्रमॉडल उमावि, सिविल लाइन, रीवाजीव विज्ञानदसवां

MP Board Result 2023: कक्षा - 10 में रीवा जिले के स्टेट टॉपर

नाम और पिता का नामस्कूलप्रदेश में स्थान
दिव्यांग द्विवेदी पिता कमलेश प्रसादसेंट मैरी चाकघाट, रीवाछठवां
विराट त्रिपाठी पिता उपेंद्रनन्दन किड्स अनंतपुर, रीवाछठवाँ
अंशिका सिंह पुत्री अभिमन्यू सिंहअमित पब्लिक उमावि, मऊगंज, रीवाछठवाँ
गौरी तिवारी पुत्री राघवेंद्रजैन पब्लिक स्कूल मऊगंज, रीवाआठवां
ऋचा मिश्रा पुत्री सुधाकर मिश्रासरस्वती हासे स्कूल, जेल रोड, रीवानौवां
निखिल पटेल पिता अमृतलालमार्तंड क्रमांक 1 (एक्सीलेंस) रीवानौवां


Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story