रीवा

मतदान सामग्री वापसी के समय तैनात रहेंगे मास्टर ट्रेनर

मतदान सामग्री वापसी के समय तैनात रहेंगे मास्टर ट्रेनर
x
17 नवम्बर को मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान दल इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए विशेष काउंटरों में ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री जमा करेंगे।

रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान दल इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए विशेष काउंटरों में ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री जमा करेंगे। मतदान सामग्री जमा करने के समय प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मास्टर ट्रेनर तैनात रहेंगे।

इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में डॉ राजेन्द्र सिंह तथा डाँ संजय सिंह परिहार, सेमरिया में डॉ संजीव दुबे तथा डॉ मनीष शुक्ला तैनात रहेंगे।

विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में मास्टर ट्रेनर डॉ मनीष प्रताप सिंह तथा डॉ ओपी गुप्ता, मऊगंज में डॉ विवेक कुमार पटेल तथा डॉ संजय सिंह एवं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में डॉ रामनिवास पटेल तथा डॉ संदीप पाण्डेय तैनात रहेंगे।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र मनगवां में मास्टर ट्रेनर डॉ दिनेश प्रसाद पटेल, डॉ संजय तिवारी तथा डॉ बीपी सिंह, रीवा में एमएन सिद्दीकी तथा डॉ संजय शंकर मिश्रा एवं गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में डॉ देवेश शुक्ला तथा डॉ केएन शर्मा तैनात रहेंगे।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story