रीवा

रीवा पुलिस की जादुई कार्यवाही, वारदात के पहले ही पकड़े जा रहे बदमाश!

News Desk
8 March 2021 11:43 PM GMT
रीवा पुलिस की जादुई कार्यवाही, वारदात के पहले ही पकड़े जा रहे बदमाश!
x
रीवा। एक समय था जब तराई अंचल में ददुआ, हनुमान, छोटुआ मल्लाह, बृजेंद्र केवट, महेंद्र पासी और बबली कोल की तूती बोली जाती थी। ये नामी गिरोह केवल अपहरण एंव हत्या की वारदात को अंजाम दिया करते थे। किसी पेट्रोल पंप या दुकान में डकैती नहीं डाले। लेकिन रीवा पुलिस आम जनमानस के बीच खौफ फैलाने के लिए आये दिन बताते हैं कि डकैती डालने के पहले ही डाकुओं केगिरोह कोपकड़ लिया गया।

रीवा। एक समय था जब तराई अंचल में ददुआ, हनुमान, छोटुआ मल्लाह, बृजेंद्र केवट, महेंद्र पासी और बबली कोल की तूती बोली जाती थी। ये नामी गिरोह केवल अपहरण एंव हत्या की वारदात को अंजाम दिया करते थे। किसी पेट्रोल पंप या दुकान में डकैती नहीं डाले। लेकिन रीवा पुलिस आम जनमानस के बीच खौफ फैलाने के लिए आये दिन बताते हैं कि डकैती डालने के पहले ही डाकुओं केगिरोह कोपकड़ लिया गया।

जनता के बीच खौफ पैदा कर एसपी के चहेते बनने के लिए जिले के थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के चंद शातिर बदमाशों को पकड़ कर डकैती डालने की योजना बनाये जाने का प्रपोगंडा गढ़ देते है। जिले के थाना प्रभारियों के पास ऐसी कौन सी जादुई छड़ी है जिससे वह वारदात को अंजाम देने के पहले ही डकैतों को पकड़ लेते है। ऐसी छड़ी क्या हत्या, हत्या के प्रयास, लूट एंव चोरी की वारदात होने के पहले ही होनहार थाना प्रभारियों को सूचित नहीं करती। अमहिया थाना प्रभारी ने शहर के शातिर बदमाश मोनू सिंह पीटीएस सहित आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ डकैती डालने की योजना बनाते हुये अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया।

अमहिया पुलिस की कार्रवाई देख तराई अंचल के थाना प्रभारी क्यों पीछे रहें, अपने थाना क्षेत्र के चंद शातिर बदमाशों को पकड़ कर डकैत घोषित कर दिया। साथ ही बताया कि पकड़े गये बदमाश जंगल में काली मंदिर के पास बैठ कर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। थाना प्रभारी अतरैला ने बताया कि शुभम पाठक पिता रमाकांत पाठक 22 वर्ष निवासी खोहा, आशीष उपाध्याय पिता अनिल उपाध्याय 19 निवासी खोहा, नारायण दास पाठक पिता प्रदुमन प्रसाद 38 वर्ष निवासी खौर और विष्णुकांत पांडे पिता लल्लू प्रसाद 21 वर्ष निवासी करौह थाना अतरैला ग्राम चौखंडी पास जंगल स्थित काली मां के मंदिर में बैठ कर डकैती डालने की योजना बनाते हुये पकड़ा गया। पकड़े गये डकैतो से तलासी के दौरान पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा एंव 2 कारतूस, दो बका और एक लाठी बरामद की गई है।

Next Story