- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा एवं मऊगंज जिले के...
Live रीवा एवं मऊगंज जिले के विधानसभा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण समाचार और अपडेट्स | गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023, Thursday, October 19, 2023 News : मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों में 17 नवंबर को वोटिंग होनी हैं, जिसके परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। निर्वाचन को लेकर रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं।
रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी आठों विधानसभा क्षेत्रों (सिरमौर 68, सेमरिया 69, त्योंथर 70, मऊगंज 71, देवतालाब 72, मनगवां 73, रीवा 74 एवं गुढ़ 75) एवं निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्ण आदेशों, कार्यक्रमों और निर्देशों के अपडेट्स यहां प्राप्त करें...
Live Updates
- 19 Oct 2023 1:14 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना 21 अक्टूबर को होगी जारी
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर, 69 सेमरिया, 70 त्योंथर, 73 मनगवां, 74 रीवा तथा 75 गुढ़ के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में दाखिल किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज तथा 72 देवतालाब के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में दाखिल किए जाएंगे।
नामांकन पत्र विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार एवं चार अन्य व्यक्तियों को रिटर्निंग आफीसर कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र के साथ निर्धारित निक्षेप राशि, शैक्षणिक योग्यता, देनदारियों, बैंक खाते तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 26 में घोषणा पत्र देना आवश्यक होगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 30 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 2 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
- 19 Oct 2023 1:09 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आज 20 अक्टूबर को दो पालियों में दिया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर तथा मऊगंज के सेक्टर अधिकारियों को तथा दूसरी पाली में अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक देवतालाब, मनगवां, रीवा एवं गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- 19 Oct 2023 1:08 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में हैं 244824 मतदाता
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 देवतालाब में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 44 हजार 824 है। इनमें एक लाख 27 हजार 814 पुरूष मतदाता हैं। महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख सत्रह हजार नौ है। थर्ड जेंडर का कुल एक मतदाता है।
विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 8 हजार 491 है। विधानसभा क्षेत्र में 1393 दिव्यांग तथा 5 हजार 473 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन्हें मतदान की सुविधा देने के लिए 267 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान 17 नवम्बर को कराया जाएगा।
- 19 Oct 2023 1:07 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: प्रत्येक उम्मीदवार को देना होगा अपराधिक रिकार्ड का विवरण
रीवा. रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रो के लिए चुनाव कि अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दखिल करने प्रक्रिया आरंभ होगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मनगवां, रीवा तथा गुढ विधानसभा क्षेत्रो के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जायेगे।
कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज मं विधानसभा क्षेत्र देवतालाब तथा मऊगंज के आवेदन पत्र दाखिल किए जाएंगे। आवेदन पत्रों को जमा करने के लिए रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा उनके सहायक कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। नामांकन पत्र के साथ प्रत्येक उम्मीदवार को अपराधिक रिकार्ड का विवरण भी देना होगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सभी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करते समय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को निर्धारित प्रपत्र 26 में आपराधिक प्रकरण के संबंध में शपथ पत्र देना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेश के अनुसार उम्मीदवार को अपने पूर्व के प्रचलित आपराधिक प्रकरण एवं दोषसिद्ध प्रकरण के संबंध में घोषणा पत्र देना होगा। उम्मीदवार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में सभी विवरण दर्ज करके नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत करेंगे। यदि उम्मीदवार किसी राजनैतिक दल कि ओर से चुनाव लड़ रहा है तो उसे आपराधिक प्रकरण के संबंध में उस राजनैतिक दल को भी सूचना देनी होगी। राजनैतिक दल उम्मीदवार के लंबित आपराधिक प्रकरण कि जानकारी दल की वेबसाइट पर दिखाएंगे।
साथ ही राजनैतिक दल इस संबंध में एक घोषणा जारी करेंगे जिसे समाचार पत्रो एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित प्रकाशित करना आवश्यक होगा। नामांकन पत्र भरने के बाद कम से कम तीन वार लंबित आपराधिक प्रकरण के संबंध में घोषणा स्थानीय समाचार पत्रों एवं टीव्ही चैनलों में प्रसारित करना अनिवार्य होगा। इनका प्रसारण नाम वापसी कि समय सीमा समाप्त होने से मतदान के 48 घण्टे पहले तक कि अवधि में किया जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आपराधिक प्रकरणो कि जानकारी देने के लिए आयोग द्वारा प्रपत्र सी-1 निर्धारित किया गया है। जिसे संचार माध्यमों में प्रकाषित एवं प्रसारित किया जायेगा। उम्मीदवार प्रपत्र सी-2 में अपने राजनैतिक दल को लंबित प्रकरणो की जानकारी देंगे। जिसे दल वेबसाइट में प्रदर्शित किया जाएगा।
उम्मीदवार प्रपत्र सी-3 में रिटार्निग आफीसर को लिखित में जानकारी देंगे तथा प्रपत्र 26 में शपथ प्रस्तुत देंगे। प्रपत्र 26 के कालम 5 एवं 6 में आपराधिक प्रकरणो कि जानकारी दी जायेगी। सभी उम्मीदवार इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
- 19 Oct 2023 1:06 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: मनगवां में 248695 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 मनगवां में कुल दो लाख 48 हजार 695 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें एक लाख 30 हजार 390 पुरूष मतदाता हैं। महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 18 हजार 303 है। थर्ड जेंडर के दो मतदाता हैं।
विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 8 हजार 856 है। विधानसभा क्षेत्र में 975 दिव्यांग तथा 5 हजार 857 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन्हें मतदान की सुविधा देने के लिए 281 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान 17 नवम्बर को कराया जाएगा।
- 19 Oct 2023 1:06 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: नामांकन पत्र के साथ चेकलिस्ट के अनुसार दस्तावेज करने होंगे संलग्न
रीवा. रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने का क्रम आरंभ होगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करने होंगे। नामांकन पत्र के लिए प्रारूप 2 ख निर्धारित किया गया है। इसके भाग एक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवार नामांकन पत्र भरेंगे। शेष उम्मीदवार भाग दो में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को प्रारूप 26 में शपथ पत्र देना आवश्यक होगा।
यह शपथ पत्र शपथ आयुक्त अथवा प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। शपथ पत्र में उम्मीदवार को अपनी शैक्षणिक योग्यता, आपराधिक प्रकरण, चल-अचल सम्पत्ति, देनदारियाँ, परिवार की चल-अचल सम्पत्ति, नकद राशि, आभूषण, वाहन, बीमा पालिसी, म्यूचुअल फण्ड, शेयर, राष्ट्रीय बचत पत्र आदि का विवरण देना भी आवश्यक होगा। शपथ पत्र में लंबित सम्पत्ति कर, बिजली बिल, जल कर, बैंक ऋण का भी विवरण देना आवश्यक होगा। आयोग के निर्देशों के अनुसार यदि उम्मीदवार उस विधानसभा क्षेत्र का मतदाता नहीं है जिसके लिए उसने नामांकन पत्र दाखिल किया है तो उसे अपना नाम मतदाता सूची में जिस विधानसभा में शामिल है उसकी प्रमाणित प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
राजनैतिक दलों के उम्मीदवार नामांकन पत्र के साथ प्रारूप क और ख में आवश्यक जानकारियाँ प्रस्तुत करेंगे। यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग का है तो उसे प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को जमा की गई जमानत राशि की रसीद अथवा विवरण देना आवश्यक होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उम्मीदवार द्वारा ली गई शपथ का विवरण भी देना होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने कहा है कि सभी रिटर्निंग आफीसर नामांकन पत्र जमा कराते समय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार समस्त दस्तावेज उम्मीदवारों से अवश्य जमा कराएं।
- 19 Oct 2023 1:05 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: निर्धारित प्रपत्रों में प्रतिदिन निर्वाचन व्यय की जानकारी प्रस्तुत करें - कलेक्टर
रीवा. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्ययक की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार व्यय निगरानी दल तैनात किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने व्यय निगरानी दलों को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन निर्वाचन व्यय की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि निर्वाचन व्यय की निगरानी एवं लेखा संधारण के लिए विभिन्न दलों वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्कॉड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। संबधित टीमें उन्हें आंवटित विधानसभा क्षेत्राअतंर्गत संबधित विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर के निर्देशन में प्रदाय दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। सभी नोडल अधिकारी आयकर विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग, एमसीएमसी, शिकायत अनुवीक्षण कक्ष, काल सेंटर के प्रभारी अधिकारी दैनिक गतिविधियों की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन प्रस्तुत करें।
यह रिपोर्ट व्यय लेखा टीम, रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस विभाग के एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. के नोडल अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें। नोडल टीम के प्रभारी अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक भी दैनिक रिपोर्ट प्रगति पत्रक अपने पास संधारित करेंगें। लेखा एवं वीडियो अवलोकन टीम रिटर्निंग आफीसर कार्यालय अन्तर्गत प्रतिदिन अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट सहायक व्यय प्रेक्षक के निर्देशों के अनुसार तैयार करें। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में जानकारियाँ संधारित कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के अनुसार छाया प्रेक्षण रजिस्टर, सूचियाँ, वीडियो क्यूशीट तथा सभी तरह के दस्तावेज संधारित करें।
- 19 Oct 2023 1:03 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: दीवार लेखन तथा रैलियों से किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक
रीवा. विधानसभा चुनाव में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।
इस संबंध में नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप प्लान बनाया गया है। इसके अनुसार जिले भर की शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वीप एम्बेस्डर द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासकीय भवनों तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगातार लिखे जा रहे हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत गंगेव में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं की जागरूकता रैली निकाली गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा भी रैली निकालकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। गंगेव के ग्राम पंचायत संसारपुर में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पंचायत के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रैली निकाली। इसी प्रकार डाइट रीवा में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। इसी प्रकार विभिन्न कार्यालयों में भी जागरूकता की शपथ दिलाने के साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
- 18 Oct 2023 1:53 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास तथा नगर परिषद सेमरिया के संयुक्त दल द्वारा नगरीय क्षेत्र में मतदाता जारूकता रैली निकाली गयी।
इसी क्रम में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास रीवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में दीवार लेखन के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूकता की शपथ दिलायी जा रही है। खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी स्वीप तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय नईगढ़ी में अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजनों को मतदान की शपथ दिलाई गई। नगर परिषद गोविंदगढ़ में कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली नगर परिषद कार्यालय से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: नगर परिषद कार्यालय में समाप्त हुई। नगर परिषद सेमरिया में मतदाता जागरूकता के लिए प्रमुख स्थानों में दीवार लेखन कराया गया। सुदर्शन महाविद्यालय लालगावं में प्रोफेसर आरके पाण्डेय ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। विकासखण्ड जवा की ग्राम पंचायत बरौली ठकुरान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। नगर परिषद सिरमौर में महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई तथा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
- 18 Oct 2023 1:52 PM GMT
विधानसभा निर्वाचन 2023: उम्मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जमानत राशि
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा जिले में चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने का क्रम शुरू होगा। नामांकन पत्र के साथ प्रत्येक उम्मीदवार को निक्षेप राशि अथवा जमानत राशि जमा करना आवश्यक होता है। उम्मीदवार नामांकन पत्र के साथ इसे नकद जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन जमानत राशि जमा करने की भी सुविधा दी गई है।
इस संबंध में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने बताया कि ई चालान अथवा साइबर ट्रेजरी पोर्टल से जमानत राशि ऑनलाइन जमा की जा सकती है। साइबर ट्रेजरी में ऑनलाइन फार्म भरने के लिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड से भुगतान का विकल्प उपलब्ध है।
उम्मीदवार जमानत राशि के लिए आईएफएमआईएस वेब पोर्टल में साइबर ट्रेजरी विकल्प का चयन करके ला एंड लेजिस्लेटिव का चयन करें। जमानत राशि जमा करने के लिए लेखा शीर्ष 8443-00-121-0000 का चयन करना होगा। ई चालान भरते समय उम्मीदवार को अपना मोबाइल नम्बर और ई मेल भरना आवश्यक होगा।
ऑनलाइन जमानत राशि जमा करने पर यह राशि सीधे कोषालय में जमा हो जाती है। उम्मीदवारों से ई चालान के माध्यम से जमानत राशि जमा करने का अनुरोध किया गया है।