रीवा

बघेली की बौछार कार्यक्रम में खचाखच भरे आडिटोरियम में खूब लगे ठहाके

News Desk
7 March 2021 11:52 PM GMT
बघेली की बौछार कार्यक्रम में खचाखच भरे आडिटोरियम में खूब लगे ठहाके
x
रीवा। कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में युवा एकता मंच के साथ बघेली बौछार.2 का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में खास बात यह रही कि विंध्य के ऐसे कलाकारों को मंच दिया गया जो अपनी कला से बघेली भाषा एंव परपंरा को ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह रही कि विंध्य के जो कलाकार प्रदेश के बाहर थे वह भी आयोजन की जानकारी लगते ही रीवा पहुंच कर मंच में अपनी कला की प्रस्तुति दी।

रीवा। कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में युवा एकता मंच के साथ बघेली बौछार.2 का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में खास बात यह रही कि विंध्य के ऐसे कलाकारों को मंच दिया गया जो अपनी कला से बघेली भाषा एंव परपंरा को ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह रही कि विंध्य के जो कलाकार प्रदेश के बाहर थे वह भी आयोजन की जानकारी लगते ही रीवा पहुंच कर मंच में अपनी कला की प्रस्तुति दी।

बिहार, उत्तर प्रदेश यहां तक की मु बई में रहने वाले विंध्य के कलाकार बघेली बौछार.2 में शामिल हुये। इसी तारतम्य में रविवार को बघेली बौछार.2 का आयोजन किया गया। जिसमें उदित नारायण की आवाज पर गाने वाले कलाकार उदित लालाराम बिहार से आकर शामिल हुये और उदित नारायण के गानों को बघेली भाषा में प्रस्तुति दी। इसी प्रकार दिव्यांग इंद्रजीत बनारस काशी विश्वविद्यालय से आकर संस्कृत भाषा में गीतों की प्रस्तुति की। उर्मिला तिवारी ने अपनी टीम के साथ बघेली संस्कृति की परंपरा गीत गाया तो वहीं सतना के बच्चियों की टीम ने बघेली भाषा में गैलिहाई गीत गाकर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। महुआ फिल्म की कलाकार रहीं अनामिका त्रिपाठी ने बघेली में फाग गीत कर शमां बांध दिया। सारेगमा की अंजलि तिवारी और निधि मिश्रा में अपनी कला बिखेरने में किसी से कम नहीं थी। इस दौरान बीच.बीच में हास्य कलाकार भी लोगों का मनोरंजन करते रहे।

बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने अपने फिल्म की अभिनेत्री शैलू शर्मा के साथ पेट्रोल के बढ़े दाम पर बघेली गाने पर नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम दर्शकों को हंसी से लोट पोट करने के लिए अविनाश फिल्मस के मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी एंव अभिनेत्री शैलू शर्मा के साथ कान्हा मिश्रा, सुभाष मिश्राए आनंद शुक्ला, उमेश तिवारी, अभिषेक रसिक, अंचित गौतम अंश, दिव्या चतुर्वेदी एंव उनकी टीम अमन एसएन पांडेय, उत्तम केवटए सूरज दुबे एंव आशीष अकेला पंचू की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने युवा एकता परिषद के संरक्षक पं. सचिन शर्मा सूर्या को विशेष योगदान रहा है।

Next Story