रीवा

LOKSABHA CHUNAV : रीवा सहित इन 8 सीटों में कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारो की घोषणा, पढ़िये....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
LOKSABHA CHUNAV : रीवा सहित इन 8 सीटों में कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारो की घोषणा, पढ़िये....
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल: लोकसभा का बिगुल बज चुका है. इस बार चनाव सात चरणों में होंगे. चुनाव का परिणाम 23 मई को आएगा. मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट है. इसके लिए नई दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होने जा रही है. बैठक तीन दिन तक चलेगी. 20 मार्च से 22 मार्च तक बैठक चलेगी. इस बैठक में करीब 10 सीटों पर नाम तय किया जाएगा. नाम फाइनल कर सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (ष्टश्वष्ट) के पास भेजा जाएगा. इस बैठक में तय होगा कि कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे. गुना लोकसभा सीट सिंधिया परिवार के लिए लगभग तय है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए लगभग तय माना जा रहा है. इसके बाद बांकी सीटों पर नाम तय किया जाएगा.

सीट- संभावित उम्मीदवार

मंदसौर - मीनाक्षी नटराजन

शहडोल - प्रमिला सिंह, नरेंद्र मरावी

राजगढ़ - दिग्विजय सिंह

रीवा - सिद्धार्थ तिवारी, पुष्पराज सिंह

धार - गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी

गुना-शिवपुरी- ज्योतिरादित्य सिंधिया

रतलाम-झाबुआ- कांतिलाल भूरिया

छिंदवाड़ा- नकुलनाथ

सागर- प्रभु सिंह

होशंगाबाद- शैलेंद्र दीवान, रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी

जबलपुर- विश्वमोहन दास, अन्नु जगत सिंह, प्रेम दुबे

देवास- प्रहलाद टिपानिया

खरगोन- प्रवीणा बालाराम बच्चन

खंडवा - अरुण यादव

सतना - राजेंद्र कुमार सिंह

सीधी - अजय सिंह

भोपाल - कठिन सीट के चलते दिग्विजय सिंह

इंदौर - पंकज संघवी, रेणुका जीतू पटवारी, स्वपनिल कोठारी, पूनम माथुर

उज्जैन - नितीश सिलावट, सीमा परमार, बाबूलाल मालवीय

बैतूल - पुष्पा पेंद्राम, डा.नीलू पेंद्राम, रामू टेकाम, अजय शाह

बालाघाट - पवन कावरे, मधु भगत, विशाल बिसेन, साधना भारती

दमोह - रामकृष्ण कुसमरिया, सुरेंद्र सिंह लोधी, प्रताप सिंह लोधी, सालिनी सिंह

टीकमगढ़ - आनंद अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी, किरण अहिरवार, शशि कर्णावत, संजय कसगर, योगेंद्र योगी

विदिशा - शैलेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, निशंक जैन

मंडला - गुलाब सिंह उइके, एनपी वरकड़े भूपेंद्र वरकड़े

मुरैना - रामनिवास रावत, बलवीर दंडोतिया, रविंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर - सुनील शर्मा, अशोक सिंह, केदार कंसाना

भिंड - महेंद्र बौद्ध, कमलापत आर्य, महेंद्र जाटव, अनिता अहिरवार

खजुराहो - रामकृष्ण कुसमरिया, दिव्या रानी सिंह, कविता सिंह

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story