- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- लोकसभा के बसपा...
रीवा
लोकसभा के बसपा प्रत्याशी एड अभिषेक पटेल ने रीवा की जनता से कही बड़ी बात....
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
6 Jun 2024 6:03 AM GMT
x
रीवा। रीवा लोकसभा के बसपा प्रत्याशी एड अभिषेक पटेल ने रीवा की जनता का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है पार्टी के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों, सभी विधानसभाओं के पूर्व में रहे प्रत्याशियों का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने आगे कहा है कि रीवा लोकसभा चुनाव में कम समय में तानाशाही सरकार के मशीनरी तंत्र के दुरुपयोग के बाद भी मतदाताओं ने जो खेह प्यार रीवा की जनता ने दिया है उसके लिए मै रीवा लोकसभा के मतदाताओं का आभारी हूँ।
अभिषेक पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन मुद्दों मंहगाई, शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य, न्याय, सुरक्षा को लेकर जनता के बीच गये थे वहीं मुद्दे हमारे हमेशा रहेंगे और क्षेत्र के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे।
Next Story