रीवा

रीवा में Rojgar Mela को लेकर फिर आई Latest Update, कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताई New Date

rewa_rojgar_mela
x

rewa_rojgar_mela

रीवा में Rojgar Mela को लेकर फिर आई Latest Update.

रीवा (Rewa Rojgar Mela): कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार मेला की प्रस्तावित तिथि 25 फरवरी परिवर्तित की गयी है। अब राज्य स्तरीय रोजगार मेला 23 फरवरी को आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले के विकासखण्ड महिदपुर में आयोजित होने वाले विकास यात्रा कार्यक्रम के साथ आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे हरदा, अशोकनगर, निवाड़ी एवं कटनी जिले के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।

------------------------------------------------------------------------------

विकास यात्रा में हितग्राहियों को हुआ हितलाभ का वितरण

रीवा: रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 4 में आयोजित विकास यात्रा में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय ने हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। विकास यात्रा के माध्यम से 18 हितग्राही तथा दो महिला स्वसहायता समूह लाभांवित हुए।

विकास यात्रा में शहरी आजीविका मिशन के तहत जगत जननी स्वसहायता समूह को 50 हजार रुपए तथा अभ्युदया स्वसहायता समूह को 50 हजार रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट जारी की गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से छोटा-मोटा रोजगार चलाने वाले आशीष विश्वकर्मा तथा नेहाल खान को 10-10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इस राशि से इनका रोजगार बेहतर होगा। समारोह में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से बृजनंदन सोनी तथा नि:शक्तजन पेंशन से वर्षा यादव को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सुनीता स्वीपर, संजू साकेत तथा निशा को खाद्यान्न पर्ची प्रदान की गई। इसी तरह अन्य योजनाओं से भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

Next Story