रीवा

रीवा का किंग बनने की चाहत, खून से लिखा इतिहास: हिस्ट्रीशीटर कुलदीप पटेल की कहानी और उस पर टूटा कहर

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
26 Jan 2026 3:10 PM IST
Updated: 2026-01-26 10:24:47
रीवा का किंग बनने की चाहत, खून से लिखा इतिहास: हिस्ट्रीशीटर कुलदीप पटेल की कहानी और उस पर टूटा कहर
x
रीवा निवासी कुलदीप पटेल की पूरी अपराध गाथा—हर्ष सिंह हत्याकांड, सतना फायरिंग, हाईकोर्ट से जमानत और अब भोपाल में जानलेवा हमला। जानिए कैसे ‘रीवा का किंग’ बनने का सपना उसे जुर्म की दुनिया में ले गया।
  • रीवा निवासी कुलदीप पटेल पर 12 आपराधिक मामले दर्ज
  • हर्ष सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा
  • सतना रेलवे स्टेशन फायरिंग में 5 साल की कैद
  • भोपाल में जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

रीवा जिले के ग्राम धौचट निवासी कुलदीप पटेल का नाम वर्षों से अपराध की दुनिया में चर्चा का विषय रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उस पर कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखना और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। रविवार को कुलदीप पर भोपाल में जानलेवा हमला हुआ, 6 की संख्या में नकाबपोश हमलावरों ने मंगेतर से मिलने उसके घर जा रहे कुलदीप की कार रोंककर हथौड़ा और रोड-डंडे से हमला कर दिया।

‘रीवा का किंग’ बनने का सपना – Crime की शुरुआत

कुलदीप की पहचान एक ऐसे युवक के रूप में बनी, जो खुद को किसी गैंगस्टर से कम नहीं समझता था। उसके करीबी बताते हैं कि वह अक्सर कहता था—“मैं रीवा का किंग बनूंगा।” यही सपना धीरे-धीरे उसे छोटी-मोटी वारदातों से उठाकर खूनी अपराधों की दुनिया में ले गया।

News Logo

कुलदीप पटेल: अपराध की पूरी टाइमलाइन

Kuldeep Patel
नाम: कुलदीप पटेल
निवास: धौचट, रीवा
कुल केस: 12 से अधिक
सजा: हर्ष हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास, 307 के मामले में सतना कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई

कुलदीप के आपराधिक सफर का घटनाक्रम

2010–2011: शुरुआत

छोटी-मोटी वारदातों से अपराध की दुनिया में कदम और रीवा शहर में नेटवर्क विस्तार।

2011: शिवनगर हॉस्टल फायरिंग

23 फ़रवरी 2012 को प्रतीक सिंह पर जानलेवा हमला। धारा 307 के तहत मामला दर्ज और राहुल सिंह से गहरी दुश्मनी की शुरुआत।

21 जनवरी 2012: हर्ष सिंह हत्याकांड

सिरमौर चौराहा पर राहुल सिंह के साथियों को मारने की कोशिश, लेकिन मासूम छात्र हर्ष सिंह की मौत। 9 साल के लम्बे ट्रायल के बाद इस केस में 30 जनवरी 2021 को कुलदीप को आजीवन कारावास की सजा हुई।

2016: पुलिस कस्टडी से फरार

ट्रायल के दौरान पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया, जबलपुर में पकड़ा गया।

सतना रेलवे स्टेशन कांड

राहुल सिंह पर सतना के रेलवे स्टेशन में हमला, 5 साल की अतिरिक्त सजा।

2025: हाईकोर्ट से जमानत

हर्ष हत्याकांड में जमानत पर बाहर आया। आते ही चोरहटा में एक व्यक्ति की खदान हड़पने का नया केस दर्ज।

25 जनवरी 2026: भोपाल में जानलेवा हमला

कोलार (भोपाल) में 6 युवकों ने कुलदीप को कार से उतारकर हथौड़े और रॉड से पीटा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Rewa Riyasat News Updates | Crime Timeline

हर्ष सिंह हत्याकांड

कुलदीप की आपराधिक जिंदगी का सबसे बड़ा और चर्चित अध्याय है हर्ष सिंह हत्याकांड। यह घटना 21 जनवरी 2012 को रीवा के सिरमौर चौराहा स्थित अंगूरी बिल्डिंग के सामने हुई थी।

दरअसल, कुलदीप अपने 12 साथियों के साथ राहुल सिंह नामक युवक और उसके साथियों को मारने की नीयत से वहां पहुंचा था। राहुल से उसकी पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी। कुलदीप ने राहुल के साथियों पर फायर किया, लेकिन गोली दसवीं कक्षा के छात्र हर्ष सिंह को जा लगी, जो कोचिंग से लौटकर अपने घर जा रहा था।

हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उसे संजय गांधी अस्पताल, रीवा में भर्ती कराया गया, हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो इलाहाबाद ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। हर्ष, शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह का नाती था।

कोर्ट का फैसला – उम्रकैद और फरारी

इस मामले में कोर्ट ने कुलदीप को मुख्य दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। ट्रायल के दौरान एक बार कुलदीप पुलिस कस्टडी से फरार भी हो गया था, लेकिन बाद में वह जबलपुर में एक अन्य मामले में पकड़ा गया।

हर्ष हत्याकांड में कुल कुलदीप को उम्रकैद मिली, जबकि अन्य आरोपी बरी कर दिए गए। बरी होने वालों में कुलदीप का भाई दिग्विजय सिंह पटेल भी शामिल था।

दुश्मनी की जड़ – प्रतीक सिंह पर फायर

हर्ष हत्याकांड से ठीक एक साल पहले कुलदीप ने रीवा के शिवनगर स्थित एक हॉस्टल में घुसकर प्रतीक सिंह नामक युवक पर फायर किया था। गोली सीधे प्रतीक के सीने में लगी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान बच सकी।

इस वारदात में कुलदीप पर धारा 307 (हत्या के प्रयास) का मामला दर्ज हुआ। प्रतीक का साथी और रिश्तेदार ही राहुल सिंह था—यही वह नाम है, जिसकी दुश्मनी ने आगे चलकर हर्ष की जान ले ली।

यह भी पढ़ें...

रीवा का टैलेंट: आर्मी चीफ से लेकर फाइटर पायलट और क्रिकेटर तक, देश-दुनिया में बज रहा विंध्य का डंका

सफेद शेरों की धरती रीवा अब केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा के लिए भी वैश्विक पटल पर पहचानी जा रही है। भारतीय सेना के उच्च पदों से लेकर आसमान में गर्जना करते फाइटर पायलट, मैदान पर चौके-छक्के जड़ते क्रिकेटर और मायानगरी मुंबई में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले कलाकार, रीवा ने हर क्षेत्र में अनमोल रत्न दिए हैं। खेल, प्रशासन और स्टार्टअप की दुनिया में यहाँ के युवाओं ने जो मुकाम हासिल किया है, वह प्रेरणादायक है। पूरी जानकारी के लिए देखें लिस्ट..

बदले की आग – राहुल सिंह से टकराव

प्रतीक सिंह पर फायरिंग के बाद कुलदीप और राहुल सिंह के बीच दुश्मनी गहरी होती चली गई। राहुल अपने साथियों के साथ बदला लेने की नीयत से कुलदीप के गांव धौचट तक पहुंचा, लेकिन कुलदीप वहां नहीं मिला। जब यह बात कुलदीप तक पहुंची, तो उसने राहुल की रेकी शुरू कर दी।

कुलदीप ने हथियार जुटाए, दोस्तों को असलहे बांटे और राहुल और उन सभी लोगों से जो उसके गाँव पहुंचे थे, से बदला लेने की साजिश रची। यही साजिश सिरमौर चौराहा तक पहुंची, जहां एक दसवीं कक्षा का मासूम छात्र हर्ष सिंह उसकी गोली का शिकार बन गया। बदले की आग ने एक बेगुनाह की जिंदगी छीन ली और कुलदीप की किस्मत पर उम्रभर का दाग लगा दिया।

सतना रेलवे स्टेशन फायरिंग केस

कुलदीप की बदले की भावना यहीं नहीं रुकी। एक अन्य मामले में उसने सतना रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर राहुल सिंह पर फायर किया। इस बार भी राहुल बाल-बाल बच गया।

पुलिस ने इस वारदात में भी कुलदीप पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोर्ट ने उसे दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुनाई। यह साबित हो गया कि कुलदीप के लिए हिंसा केवल एक रास्ता नहीं, बल्कि उसकी पहचान बन चुकी थी।

यह भी पढ़ें...

रीवा के युवाओं में बढ़ा सुपरबाइक्स का क्रेज: सड़कों पर दौड़ रही Hayabusa और BMW

रीवा की सड़कों पर अब केवल साधारण गाड़ियां ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे प्रीमियम सुपरबाइक्स भी फर्राटा भर रही हैं। शहर के युवा अब हायाबुसा, कावासाकी ZX10R और बीएमडब्ल्यू S1000RR जैसे मॉडल्स के दीवाने हो रहे हैं। इन बाइक्स की रफ्तार और स्टाइल ने विंध्य क्षेत्र में एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है, जिसे देखने के लिए लोग अक्सर सड़कों पर रुक जाते हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें लिस्ट..

हाईकोर्ट से जमानत और नया विवाद

हाल ही में कुलदीप को हर्ष हत्याकांड में हाईकोर्ट से जमानत मिली। जेल से बाहर आते ही वह एक बार फिर विवादों में घिर गया। चोरहटा थाना क्षेत्र में सचिन कुशवाहा नामक व्यक्ति ने कुलदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि कुलदीप ने उसका खदान हड़प लिया।

भोपाल में कुलदीप जानलेवा हमला

25 जनवरी 2026 को कुलदीप पर भोपाल के कोलार इलाके में जानलेवा हमला हुआ। वह अपनी मंगेतर से मिलने कार से जा रहा था, तभी छह की संख्या में आए युवकों ने उसकी कार रोकी, उसे बाहर खींचा और हथौड़े व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें...

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिखता है कि हमलावर कुलदीप के हाथ-पैर पर वार कर रहे हैं, मानो वे उसे अपंग कर देना चाहते हों। इस दौरान कुलदीप जान बख्सने की मिन्नतें कर रहा था। रीवा से भोपाल तक यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया—जिसने कभी खौफ पैदा किया, वह अब खुद खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।

Stay in the loop

Join WhatsApp Channel 🚀

Breaking News • Daily Updates

❓ FAQs – पाठकों के सवाल

कुलदीप पटेल पर कितने मामले दर्ज हैं?

कुलदीप पर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

हर्ष सिंह हत्याकांड में उसे क्या सजा मिली?

कोर्ट ने कुलदीप को हर्ष हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सतना कोर्ट ने सतना रेलवे स्टेशन में राहुल सिंह पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में 5 वर्ष की कैद की सजा सुनाई। हालांकि हाल ही में उसे हाईकोर्ट से जमानत मिली।

भोपाल में उस पर क्यों हमला हुआ?

हमले की वजह की जांच चल रही है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पुरानी रंजिश या आपराधिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा हो सकता है।

Next Story