रीवा

मजदूरी करने गुजरात गए रीवा के युवक का अपहरण, परिजनों के मोबाइल पर आया फिरौती का मैसेज

मजदूरी करने गुजरात गए रीवा के युवक का अपहरण, परिजनों के मोबाइल पर आया फिरौती का मैसेज
x
रीवा। पेट पालने के लिए मजदूरी करने गुजरात गए रीवा के एक युवक का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों के मोबाइल में फिरौती का मैसेज भेजा है। अपहरण की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन सदमे में आ गए हैं एवं रीवा एसपी से उसे छुड़वाने के लिए गुहार लगाईं है।

रीवा। पेट पालने के लिए मजदूरी करने गुजरात गए रीवा के एक युवक का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों के मोबाइल में फिरौती का मैसेज भेजा है। अपहरण की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन सदमे में आ गए हैं एवं रीवा एसपी से उसे छुड़वाने के लिए गुहार लगाईं है।

बताया गया है कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सहिजना निवासी युवक जुलाई 2020 में मजदूरी करने गुजरात गया था, जहां सिलवासा जिले के खानवेल में रहकर काम कर रहा था। श्रमिक प्रत्येक सप्ताह फोन कर अपने परिजनों से हाल-चाल जानता था, लेकिन परिजनों के उस समय होश उड़ गए जब 11 मार्च की सुबह 11 बजे मोबाइल में मैसेज आया कि एक लाख मेरे खाते में जमा करा दो, नहीं तो तुम्हारे बेटे को जान से खत्म कर दूंगा। मैसेज पढ़ते ही परिवार के लोगों का हलक सूख गया और युवक के मोबाइल में संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।

बताया जाता है कि 7410 562 6503 नंबर में 8866 898 246 मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा गया है। पीडि़त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर साइबर की मदद से उक्त अपहरणकर्ता को पकडऩे और अपने बेटे को मुक्त कराने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार अजय यादव पिता महेश यादव उम्र 25 वर्ष जुलाई 2020 को मजदूरी करने गया था ,जिसके अपहरण का मैसेज भेजा जा रहा है, वही मोबाइल बंद होने के चलते युवक के पिता महेश यादव पिता रामगोपाल यादव निवासी सहिजना थाना गोविंदगढ़ ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर बेटे की तलाश करने की फरियाद की है।

Next Story