रीवा

खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023: रीवा को मिली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कल से होगा आयोजन

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
30 Sept 2023 4:03 AM GMT
Updated: 2023-09-30 04:04:15
खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023: रीवा को मिली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कल से होगा आयोजन
x
खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023: रीवा खेल जगत को मिली एक और उपलब्धि, कल एक अक्टूबर से होगा आयोजन

खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023: रीवा। खेल जगत के लिए एक और उपलब्धि मिली है। रीवा को इस वर्ष शुरू हुए खेलो एमपी यूथ गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी दी गई है। यह प्रतियोगिता रीवा के नवनिर्मित स्पोर्ट्स कांपलेक्स में होगी। बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के तात्वाधान में प्रथम 'खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023' राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की समस्त तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले जाने वाली प्रतियोगिता में बालक/बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी खिलाड़ी शनिवार व रविवार तक रीवा पहुंच जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय रैफरी / एम्पायर भी पहुंचेंगे। संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने सभी खेल संघ, संस्थायें, खिलाड़ियों व नागरिकों से अपील की है कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स रीवा में पहुंचकर उत्साहवर्धन करें।

250 खिलाड़ी व स्टाफ आएंगे

बता दें कि प्रतियोगिता में आठ संभाग ग्वालियर, सागर, शहडोल, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन एवं रीवा के खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनकी संख्या स्टाफ सहित करीब 250 के लगभग होगी। यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रीवा आईटीआई के पास के मैदान पर एक अक्टूबर से होगी। बताया गया कि विजेता को 31,000, उपविजेता 21,000, तीसरा स्थान 11,000 और चौथा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

100 फीट के तिरंगा का होगा लोकार्पण

बताया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर स्पोर्ट्स कांपलेक्स में 100 फीट ऊंचाई के तिरंगा झंडे का लोकार्पण किया जाएगा। बताया गया कि इसी प्रकार का तिरंगा झंडा रेलवे स्टेशन पर है, लेकिन इसकी ऊंचाई व चौड़ाई उससे अधिक होगी । रीवा में अधिक ऊंचाई पर लगा यह पहला तिरंगा झंडा होगा। झंडे की चौड़ाई करीब डेढ़ सौ फीट की होगी । रीवा के लिए यह भी एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Next Story