रीवा

खाकी हुई शर्मसार, शराबखोरी का वीडियो वायरल, रीवा SP ने किया 2 आरक्षक को लाइन अटैच

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
8 Jun 2024 8:20 AM GMT
Updated: 2024-06-08 08:20:51
खाकी हुई शर्मसार, शराबखोरी का वीडियो वायरल, रीवा SP ने किया 2 आरक्षक को लाइन अटैच
x
रीवा SP ने किया 2 आरक्षक को लाइन अटैच।

रीवा। खाकी के शराबखोरी का वीडियो वायरल हुआ है। मामला रायपुर कर्चुलियान याना का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने दो प्रदान आरक्षकों को लाइन अटैच कर मामले की जांच शुरू करवा दी है। चर्चा है कि रायपुर कर्चुलिदान थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी चल रही थी. इसी बीच एक पुलिस कभी ने वीडियो बना दिया। वायरल वीडियो में धाने में पदस्य दो प्रधान आरक्षक शराबखोरी करते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी सुद दावा करते नजर आ रहे हैं की वह थाला परिसर में वदी में शराब पी रहे हैं।

फिलहाल सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही एसपी विवेक सिंह ने संज्ञान में लेते हुए दोनों प्रधान आरवकों को लाइन अटैच करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि रायपुर कर्चुलिवान थाने में थाने में पदस्य प्रधान आरक्षक उमेश मिश्रा व सुनील सिंह सेंगर यूनीफार्म में शराबधोरी करते नजर आ रहे थे।

शराब की पार्टी थाना परिसर में ही चल रही थी। जांच में एक प्रधान आरक्षक शराबस्वोरी करते नजर आ रहा है। दूसरा वीडियो बना रहा था, जिसकी आवाज वीडियो में रिकार्ड है। जांच में पूरे मामले का खुलासा होने के बाद एसपी ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

Next Story