रीवा

करोना वायरस : शासन के नियम को ठेंगा दिखा रहे कोचिंग क्लास, धड़ल्ले से खुल रहे 1 सैकड़ा से अधिक कोचिंग : REWA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
करोना वायरस : शासन के नियम को ठेंगा दिखा रहे कोचिंग क्लास, धड़ल्ले से खुल रहे 1 सैकड़ा से अधिक कोचिंग : REWA NEWS
x
REWA : करोना  के खौफ के चलते पूरे प्रदेश के शैक्षिक संस्थान एवं स्कूल बंद कर दिए गए हैं, वहीं दूसरी ओर शहर में संचालित होने वाले कोचिंग

REWA : करोना के खौफ के चलते पूरे प्रदेश के शैक्षिक संस्थान एवं स्कूल बंद कर दिए गए हैं, वहीं दूसरी ओर शहर में संचालित होने वाले कोचिंग संचालकों को न तो शासन के आदेश से कोई लेना-देना है और न ही उन्हें कोरोना का खौफ है। तभी तो 1 सैकड़ा से अधिक कोचिंग संचालकों ने कोचिंग क्लासेस नहीं बंद किया है, जिससे छात्रों ंके प्रभावित होने का खतरा बढ़ रहा है। कोचिंग बंद रखने के लिए शासन के साथ ही निगमायुक्त का आदेश भी बेअसर हैे। शहर के बेहद भीड़ भाड़ वाले रमागोविंद पैलेस एवं अन्य स्थानों पर संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों में सैकडा़ें की संया में छात्र व अन्य लोग रहते हें। जबकि 20 अधिक लोगों वाले कार्यक्रम रद्द करने के आदेया हैं। Karona Virus: Coaching classes showing cheating rule, more than 1 hundred coaching openly

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के द्वारा पुस्तकालय, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, मैरिज हॉल 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। यही नहीं धार्मिक आयोजनों में भी कम से कम लोग उपस्थित हों, इसके लिए भी व्यवस्था को अवेयरनेस किया जा रहा है। सरकारी कार्यालयों में संचालित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित किए जाने के आदेश शासन के द्वारा जारी कर दिए गए, लेकिन कोचिंग संचालक हैं कि सरकारी आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। खुलें आम कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, जिम संचालित हो रहें हैं। जान टॉवर में एक निजी लाइब्रेरी चल रही है। जहां प्रति दिन सैकड़ों की संया में छात्र पहुंच कर पढ़ते हैं। यही हाल जिम का भी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। इसमें प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही हैं। जिस तरह से कोङ्क्षचग, जिम व लाइब्रेरी बंद करने के आदेश के बावजूद कोई असर नहीं उससे लगता है कि निगमायुत ने भी खानापूर्ति के लिए ही आदेश दिया है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story