- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- ज्योति स्कूल की छात्रा...
रीवा
ज्योति स्कूल की छात्रा ने कर दिया रीवा का नाम रोशन, मनाई जा रही खुशियां...
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
18 May 2024 6:26 AM GMT
x
रीवा। ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रीवा में पढ़ने वाली छात्रा निष्ठा सोनी सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कक्षा 10 वीं में 90.33 प्रतिशत परिणाम लाकर परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन किया है। निष्ठा रीवा की बाणसागर कॉलोनी की रहवासी हैं। उनकी माता रीता सोनी अंग्रेजी विषय की वर्ग एक की शासकीय शिक्षक है एवं उनके पिता विश्वजीत सोनी एक व्यवसायी हैं। छात्रा ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपनी माता को दिया है क्योंकि माता हर एक परिस्थिति में उनका सपोर्ट करने के साथ हर समय पढ़ने के लिए उत्साहित करती थीं।
Next Story