रीवा

जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल आज सिरमौर चौराहा में नवनिर्मित 84 दुकानों का लोकार्पण करेंगे

जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल आज सिरमौर चौराहा में नवनिर्मित 84 दुकानों का लोकार्पण करेंगे
x
शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत रीवा के सिरमौर चौराहा में नवनिर्मित 84 दुकानों का निर्माण कराया गया है।

रीवा. शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत सिरमौर चौराहा में नवनिर्मित 84 दुकानों का निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित दुकानों का लोकार्पण आज 20 सितंबर को पीएचई एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय करेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कमिश्नर रीवा अनिल सुचारी, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन तथा वार्ड क्रमांक 7 पार्षद श्रीमती अर्चना शिवदत्त पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित किया गया है।

प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस अब 22 सितंबर को आयोजित होगा

रीवा. बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आगामी 22 सितंबर को राज्य स्तरीय रोजगार दिवस आयोजित होगा। इससे पहले यह मेला आज 20 सितंबर को आयोजित होना था। रीवा जिले में रोजगार दिवस कलेक्ट्रेट स्थित मोहनसभागार में अपरान्ह 12 बजे से आयोजित किया जायेगा।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रोजगार दिवस के सफल आयोजन एवं प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी एवं अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं।

उन्होंने नगर पालिक निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रभारी महाप्रबंधक जेपी तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय निगम को समस्त बैंकों से समन्वय करने का दायित्व सौंपा गया है।

कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक आशीष दुबे द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक योगेश पाठक, परियोजना समन्वयक जितेन्द्र सिंह, सिटी मैनेजर अभिमन्यु सिंह एवं प्रभात सिंह को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं।

कलेक्टर ने जिला जनसंपर्क अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ला को कार्यक्रम के कव्हरेज, पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों के साथ समन्वय स्थापित करने का दायित्व सौंपा है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story