रीवा

रीवा के शिल्पी प्लाईवुड में जबलपुर GST टीम की रेड

रीवा के शिल्पी प्लाईवुड में जबलपुर GST टीम की रेड
x
जीएसटी की टीम ने फिर रीवा में रेड मारी है। इस मर्तबा जबलपुर की टीम ने दबिश दी है।

रीवा। जीएसटी की टीम ने फिर रीवा में रेड मारी है। इस मर्तबा जबलपुर की टीम ने दबिश दी है। घोघर में एक प्लाईवुड गोदाम में दबिश दी गई। दिन भर यहां टीम के सदस्यों ने रिकार्ड खंगाला। अभी कार्रवाई जारी है। इसमें स्थानीय टीम का सहयोग नही लिया गया।

बताते चलें कि जीएसटी की रीवा में ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। अभी तक सतना जीएसटी एईबी विंग ने हड़कंप मचा रखा था। अब बाहर की टीम के टारगेट में यहां के व्यापारी आ गए हैं।

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे शहर के ईदगाह घोघर के पास संचालित शिल्पी प्लाईवुड नाम की दुकान में जबलपुर की जीएसटी टीम ने दबिश दी। कई व्हीआईपी वाहन में सवार अधिकारी व कर्मचारियों दुकान और गोदाम में रेड मारी। टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने टीम पहुंची है। सूत्रों ने बताया कि टीम फर्म से जुड़े अन्य

संस्थान और गोदाम में भी रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। जहां पर भारी अनियमितता मिली है। सूत्रों की माने तो मंगलवार की देर शाम तक जांच जारी। इस दौरान लाखों रुपये की कर चोरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन जांच टीम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

कार्रवाई पूरा होने में बुधवार की दोपहर तक का वक्त लगने का अनुमान है। इसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उक्त फर्म में कितने की टैक्स चोरी की गई है। बाहर से आई टीम ने स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को कार्रवाई में शामिल नहीं किया। इस कार्रवाई से फिर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story