रीवा

Rewa में 50000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया ITI Principal, जारी है कार्यवाही

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
18 Aug 2023 7:40 PM IST
Updated: 2023-08-18 14:17:20
rewa lokayukt
x

rewa lokayukt

Rewa News Today: संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीआई के प्राचार्य को लोकायुक्त पुलिस रीवा ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। प्राचार्य यह रिश्वत अपने ही मातहत कर्मचारी से कमीशन के रूप में ले रहा था। जिसकी शिकायत कर्मचारी द्वारा लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। लोकायुक्त पुलिस ने पहले मामले की जांच की इसके पश्चात जब मामला सही पाया गया तो लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम लोकायुक्त ने यह कार्यवाही आईटीआई रीवा पहुंचकर की है।

किस लिए मांगे थे रिश्वत

जानकारी के अनुसार आईटीआई प्रचार के एस राजपूत द्वारा आईटीआई में सामग्री खरीदी का कार्य करने वाले प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से रिश्वत की मांग की थी। बताया गया की आईटीआई को प्रशिक्षण के लिए रा मटेरियल खरीदने का अधिकार प्राप्त है। इसके लिए आईटीआई में खरीदी सेक्शन और उसके लिए प्रभारी नियुक्त हैं। रीवा आईटीआई में खरीदी प्रभारी के रूप में बालेन्द्र शुक्ला नियुक्त हैं।

बताया गया है कि बिल पास करवाने के एवज में प्राचार्य के एस राजपूत द्वारा सहायक ग्रेड 3 खरीदी प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से 15 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी। हाल के दिनों में की गई खरीदें पर प्राचार्य ने हिसाब लगाते हुए 58000 रुपए की मांग की थी। लेकिन जब क्लर्क ने देने से मना कर दिया तो प्राचार्य ने यह रकम कम करते हुए 50,000 रुपए की मांग कर दी।

प्राचार्य का कहना था कि जब तक कमीशन के पैसे प्राप्त नहीं होंगे आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए खरीदी बिल पर दस्तखत नहीं किए जाएंगे। बताया गया कि खरीदी प्रभारी बाबू लगातार कमीशन देने से मना करता रहा। लेकिन प्राचार्य द्वारा कहा गया कि आप सामग्री सप्लायरों से बात करिए और उनसे कमीशन लीजिए और हमें भी कमीशन दीजिए।

लोकायुक्त के पास पहुंचा बाबू

लगातार की जा रही कमीशन की मांग से परेशान होकर सहायक ग्रेड 3 खरीदी प्रभारी बालेंद्र शुक्ला लोकायुक्त एसपी गोपाल गोपाल सिंह धाकर के पास पहुंच गए। उन्होंने एसपी को जानकारी देते हुए कहा कि प्राचार्य एसके राजपूत द्वारा खरीदी का बिल पास नहीं किया जा रहा। बिल पास करने के एवज में 15 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है।

साथ ही सहायक ग्रेड 3 खरीदी प्रभारी बालेंद्र शुक्ला बताया कि कमीशन न देने पर प्राचार्य द्वारा कर्मचारी का कैरियर खराब करने की धमकी दी जा रही है साथ ही कहा जा रहा है कि आपको यहां से हटा दिया जाएगा।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त एसपी ने कार्यवाही की और लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत लेते प्राचार्य के एस राजपूत को पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्राचार्य पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस कार्रवाई में लोकायुक्त एसपी द्वारा निरीक्षक ट्रेप दल में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम रही।

यह खबर अपडेट की जा रही है....

Next Story