रीवा

रीवा की Lata Tandon को सम्मानित करने के लिए दिल्ली बुलाया, 87 घंटे 45 मिनट तक खाना पकाने का बना चुकी है रिकार्ड

Lata Tandon
x

Lata Tandon 

Lata Tandon Rewa: रीवा की लता का दिल्ली मे होने जा रहा है सम्मान.

Lata Tandon Rewa: शेफ लता टंडन (Lata Tandon) एक बार फिर रीवा और विंध्य का नाम देश में सामने ला रही है और उन्हे दिल्ली में सम्मानित किया जा रहा है। यह जानकारी मिलने पर रीवा के लोगो में हर्ष व्यप्त हो गया है। खबरों के तहत नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय संगठन इन डी एक्स द्वारा विशाल समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में विंध्य की बेटी लता टंडन का अभिनंदन और सम्मान किया जायेगा।

87 घंटे से ज्यादा समय तक पका चुकी है खाना Lata Tandon Rewa Longest Cooking Marathon

रीवा की लता टंडन ने 87 घंटे 45 मिनट तक लगातार रीवा में खाना पकाकर विश्व रिकार्ड बनाया था और वे दुनिया के सामने अपना और रीवा का नाम रोशन कर चुकी है। यही वजह है की उन्हे अब दिल्ली में अर्न्तराष्ट्रीय संगठन के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। यह जानकारी हिन्दु उत्सव समिति के आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी ने मीडिया को दी है।

कई रिकार्ड कर चुकी है अपने नाम Chef Lata Tandon Rewa

गौरतलब है कि डॉ. लता टंडन ने कठिन परिश्रम करके कुकिंग मैराथन में अमेरिका से गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का खिताब जीत कर भारत को गौरव दिलाया था। उनका गिनीज रिकार्ड के साथ इंडिया बुकए एशिया बुक इंडोचाइना बुक वियतनाम बुक नेपाल बुक लिम्का बुक के साथ समूचे विश्व के सभी बुक रिकार्डो में उनका नाम दर्ज है।

Next Story