रीवा

जुर्माने की राशि तत्काल जमा करने के निर्देश, रीवा के तीन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया था

जुर्माने की राशि तत्काल जमा करने के निर्देश, रीवा के तीन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया था
x
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा में आवेदकों को वांछित सेवाएं उपलब्ध न कराने पर रीवा जिले के तीन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया।

रीवा. लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा में आवेदकों को वांछित सेवाएं उपलब्ध न कराने पर तीन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया। तत्कालीन नायब तहसीलदार अतरैला लालाराम सूर्यवंशी पर एक हजार रुपए, प्रभारी तहसीलदार त्योंथर राजेश तिवारी पर चार हजार रुपए तथा नायब तहसीलदार गढ़ी द्वारिका दहायत पर चार हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी अधिकारियों को जुर्माने की राशि तीन दिवस में अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

विन्ध्य विकास प्राधिकरण के सीईओ का प्रभार आरके कछवाह को

शासन द्वारा आरके कछवाह जिला सांख्यिकीय अधिकारी सतना को संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय रीवा के संयुक्त संचालक के पद पर प्रभार के आदेश दिए गए हैं। श्री कछवाह ने 15 मार्च को संयुक्त संचालक सांख्यिकी का पदभार ग्रहण कर लिया है।

रीवा संभाग के कमिश्नर गोपाल चन्द्र डाड ने संयुक्त संचालक संभागीय योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को विन्ध्य विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रभार के आदेश दिए हैं। संयुक्त संचालक को वर्तमान दायित्वों के साथ विन्ध्य विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार दिए गए हैं। अब तक यह प्रभार उपायुक्त विकास आयुक्त कार्यालय रीवा के पास था।

शराब के अवैध परिवहन पर निगरानी के लिए उड़नदस्ता तैनात

लोकसभा निर्वाचन के दौरान शराब के अवैध परिवहन, भण्डारण एवं बिक्री पर निगरानी के लिए उड़नदस्ता तैनात किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सहायक आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर सिंह को इसका प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

उड़नदस्ता में आबकारी उप निरीक्षक अभिमन्यु पाठक, सुश्री सबनम बेगम, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मनोज कुमार बेलवंशी, सुश्री नेहा प्रजापति, सुश्री अदिति अग्रवाल तथा सुश्री वीणा पयासी को तैनात किया गया है। कलेक्टर ने उड़नदस्ता दल को पूरे जिले में लगातार लाइसेंसी मदिरा दुकानों तथा शराब के वेयर हाउसों की जाँच कर प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Neelam Dwivedi | रीवा रियासत

Neelam Dwivedi | रीवा रियासत

नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।

    Next Story