रीवा

इंडिया पोस्ट की अनूठी पहल : 'गंगाजल आपके घर' पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराया गया, महाशिवरात्रि के अवसर पर : REWA NEWS

इंडिया पोस्ट की अनूठी पहल : गंगाजल आपके घर पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराया गया, महाशिवरात्रि के अवसर पर : REWA NEWS
x
रीवा (REWA NEWS) भारतीय डाक विभाग द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर प्रांगण में गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल शिवालयों में गंगाजल का स्टाॅल लगाया गया। जहां पर पहुंचने वाले भक्तों को डाक विभाग द्वारा गंगा जल उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर रीवा डाक संभाग के डाक अधीक्षक आर.एस. चौहान ने आम जनमानस से अपील की कि, गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल डाकघर में उपलब्ध है।

रीवा (REWA NEWS) भारतीय डाक विभाग द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर प्रांगण में गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल शिवालयों में गंगाजल का स्टाॅल लगाया गया। जहां पर पहुंचने वाले भक्तों को डाक विभाग द्वारा गंगा जल उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर रीवा डाक संभाग के डाक अधीक्षक आर.एस. चौहान ने आम जनमानस से अपील की कि, गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल डाकघर में उपलब्ध है।

डाक अधीक्षक आर.एस चौहान ने कहा कि इस योजना से डाक विभाग लोगों से भावनात्मक स्तर पर भी जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि गंगाजल वितरण से लाभ कमाने का मकसद नहीं है, बल्कि डाक विभाग ने गंगाजल के प्रति लोगों की असीम आस्था एवं विश्वास की पवित्र भावना का सम्मान करते हुए गंगोत्री व ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल को उन तक पहुंचाने का प्रयास है, जिससे कि लोग लाभान्वित हो सकें।

चौहान ने कहा कि गंगा जल का विशेष महत्व है और परिवारों में पूजा-पाठ, अन्य धार्मिक अनुष्ठान, शादी-ब्याह और यहाँ तक कि श्राद्ध के वक्त गंगाजल की जरूरत होती है। चौहान ने बताया कि गंगा जल की बिक्री डाकघर के माध्यम से हो रही है, ऐसे में यदि कोई अपने द्वार पर ही गंगाजल मंगाना चाहता है तो वह डाकघर में गंगाजल के मूल्य पैकेजिंग चार्ज और स्पीड पोस्ट दर का अग्रिम भुगतान कर मँगवा सकता है।

ऐसे ग्राहकों को स्पीड पोस्ट से गंगाजल भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर आर.के. पटेल, जनसंपर्क निरीक्षक रीवा सहित पोस्टमैन स्टाॅफ उपस्थित रहें।

Next Story