रीवा

एक क्लिक में सीएम शिवराज ने लुटा दिए रीवा में 665 करोड़ 36 लाख रूपए, फटाफट देखे किन-किन योजनाओ को कितना मिला पैसा?

एक क्लिक में सीएम शिवराज ने लुटा दिए रीवा में 665 करोड़ 36 लाख रूपए, फटाफट देखे किन-किन योजनाओ को कितना मिला पैसा?
x
एक क्लिक में सीएम शिवराज ने लुटा दिए रीवा में 665 करोड़ 36 लाख रूपए।

रीवा (Rewa News): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबल योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से हितलाभ का वितरण करने के लिए रीवा जिले के मऊगंज पहुंचे। मऊगंज में महाविद्यालय के नवीन भवन परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने मऊगंज को नया जिला बनाने की घोषणा के साथ 665 करोड़ 36 लाख रुपए के 24 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 367 करोड़ रुपए की लागत के फीडर विभक्तिकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन गढ़, पाड़र, डिघवार तथा रतनगवां का भी शिलान्यास किया। इनकी कुल लागत 19 करोड़ 66 लाख रुपए है। मुख्यमंत्री ने शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार रुपए के 8 कार्यों तथा गुरमा मध्यम सिंचाई परियोजना में 8 करोड़ 95 लाख रुपए के नहरों में लाइनिंग के कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे मऊगंज से कटरा मार्ग लागत 97.79 करोड़, पिपराही से जड़कुड़ मार्ग लागत 57 करोड़, अल्हवाखुर्द से बंजारी मार्ग लागत 6 करोड़ 47 लाख रुपए तथा मऊगंज से हनुमना मार्ग में 2 लाख 50 हजार रुपए की लागत से डिवाइडर बनाने का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सलैया मार्ग में 49 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से सड़क तथा सेलर नदी में पुल निर्माण, नईगढ़ी में 12 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से 60 सीटर बालक एवं 60 सीटर बालिका छात्रावास भवन एवं 6 अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने खड्डा से मुड़ियारी मार्ग में बीहर नदी पर 9 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल, पटना मार्ग में बीहर नदी पर 9.70 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल तथा हर्दीखुर्द गांव में महाना नदी पर 6 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल का शिलान्यास किया।

समारोह में महादेवन घाट में खोखली नदी पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल तथा केरियान मार्ग में 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से पुल एवं पहुंच मार्ग का शिलान्यास किया गया। समारोह में बैदगवां से डोड़िया सड़क पर 4 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण, चकिया नाला में 3 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण, बाबूपुर बस्ती में गड़ही नाला पर 4 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण तथा बसरेही गांव में लांबा नाला पर 2 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया। समारोह में उपरोहितन पुरवा में नैनान नदी पर 10 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण तथा तमरी-हटवा मार्ग में ओड्डा नदी पर 3 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया।

Next Story