
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा / व्यापारी के घर...
रीवा। मनगवां बाईपास हीरो एजेंसी के सामने एक घर में भीषण आग लगने से दुकान का सामान सहित पूरा घर जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि आज सुबह 4 बजे विनय कुमार गुप्ता घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से व्यापारी का काफी नुकसान हुआ। मोबी आयल एवं ग्रीस इलेक्ट्रिसिटी व अन्य मोटर वाहन के स्पेयर पार्ट्स जलने के साथ दुकान एवं घर एक साथ अटैच होने के कारण घर के अंदर गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह से जल गया । यहां तक की खाने के लिए रखे अनाज एवं कपड़े ज्वेलरी भी पूरी तरह से जल गए। विस्फोट उस समय हुआ जब रसोई गैस सिलेंडर फटा और सिलेंडर फटने से घर के दीवाल एवं छत भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया गया है।
घटना की सूचना टेलीफोन से मनगवां थाना एवं फायर ब्रिगेड को देने का प्रयास किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। मौके में जब फरियादी विनय कुमार गुप्ता थाना पहुंचा तो वहां न तो कोई पुलिस वाले मिले न फायर ब्रिगेड में कोई मिला। घटना के काफी देर बाद आनन.फानन में फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड में पानी ना भरे होने के कारण खाली फायर ब्रिगेड पहुंचा।
जब तक आस पास शहर के लोग भी एकत्रित हो गए और घर में लगी आग को पानी डालकर बुझाने का प्रयास करते रहे । बाद में फायर ब्रिगेड में पानी भरकर आया और आग बुझाने का काम शुरू किया लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। जानकारी के अनुसार 2 दिनों से इस घर में कोई नहीं रहता था घर के लोग किसी की तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में थे और कुछ लोग दूसरे घर में रहते थे।




