रीवा

26 अगस्त को रीवा में होगा विशाल रक्तदान शिविर, जरूरमंदो को मिलेगा रक्त

26 अगस्त को रीवा में होगा विशाल रक्तदान शिविर, जरूरमंदो को मिलेगा रक्त
x
रीवा में 26 अगस्त को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा।

रीवा। रक्त मानव जीवन के लिए जरूरी है और आपके दिया गया रक्त किसी-न-किसी का जीवन बचाता है। रक्त केवल दानदाताओं से ही संभव है। इसे देखते हुए रीवा में जिला प्रशासन के द्वारा 26 अगस्त को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने की अपील

रक्तदान करने के लिए जिला प्रशासन ने लोगो से अपील की है। रीवा एडीएम शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि 26 अगस्त 2022 को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक रक्तदाता पहुच कर अपना रक्तदान कर सकता है।

जरूरत मंदो को दिया जाएगा रक्त

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस रक्त दान शिविर में जिले के अधिकरियों-कर्मचारियों के साथ ही आम जन भी भाग ले सकता है। शिविर में एकत्रित होने वाला रक्त जरूरत मंदो को दिये जाने के लिए रीवा के मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ विभाग को सौपा जाएगा। जिससे जरूरत मंदो को यह रक्त चढ़ाया जा सके और उनका जीवन बचाया जा सकें। डॉक्टरों का कहना है कि रक्त देने से किसी भी तरह की समस्या नही आती है बल्कि कुछ माह में दुबारा रक्त बन कर तैयार हो जाता है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story