रीवा

Rewa: नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा, बाबा और पोती की मौत, 6 घायल

rewa news
x
रीवा (Rewa) के चाकघाट नेशनल हाईवे में बुलेरो की ट्रक से सीधी भिड़त हो गई।

रीवा जिले (Rewa District) के चाकघाट नेशनल हाईवे 30 में रविवार की अल सुबह साढ़े तीन बजे बुलेरो की ट्रक से सीधी भिड़त हो गई है। जिससे बुलेरो सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए है। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुची चाकघाट थाना की पुलिस जहां घायलों को अस्पताल ले गई वही मृतकों के शव का पीएम करवा रही है।

अस्थि विसर्जन करने जा रहे थें बुलेरो सवार

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बुलेरों सबार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुद्र के रहने वाले है और वे अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज (Prayagraj) उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) जा रहे थें। जैसे ही वे चाकघाट के समीप पहुचे तो बुलेरो सामने से आ रहे ट्रक से सीधे भिड़ गई। हादसा इतना तेज था कि वाहन का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया।

इनकी हुई मौत

सड़क हादसे में रामेश्वर कैवार 47 वर्ष एवं उनकी नातिन ऋचा कैवार 11 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक महासमुद्र के रहने वाले है और एक ही परिवार के है।

Next Story