रीवा

APSU रीवा के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ए पी मिश्रा का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

APSU रीवा के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ए पी मिश्रा का सम्मान समारोह आयोजित  हुआ
x
MP Rewa News: प्रोफेसर ए पी मिश्रा के सम्मान समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित हुए।

MP Rewa News: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (APSU Rewa) के भौतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष ए पी मिश्रा (A.P. Mishra) का सम्मान समारोह आयोजित किया, प्रोफेसर मिश्रा विश्वविद्यालय से सेवानिवृत हुए हैं। उनकी विदाई समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो राजकुमार आचार्य तथा विशिष्ठ अतिथि रजिस्ट्रार डॉ सुरेंद्र सिंह परिहार रहे। मंच का संचालन डॉ. वंदना निगम ने किया।प्रोफेसर मिश्रा का परिचय नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ. अजय सक्सेना ने किया।विभाग के संबंध में पूरी जानकारी डॉ. सीएम तिवारी ने दिया। इस गरिमामई कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और वृहद वृक्षारोपण से किया गया। कुलपति आचार्य ने जोर देकर कहा कि प्रोफेसर मिश्रा की कमी विश्वविद्यालय को हमेशा खलेगी, प्रोफेसर मिश्रा ने अपना पूरा सेवाकाल विभाग और विश्वविद्यालय की उन्नति में लगा दी। आगे आचार्य ने कहा की मिश्रा जी से आग्रह है जब भी विभाग विश्वविद्यालय को आपकी जरूरत होगी आप को आना होगा।



इस दौरान सुरेंद्र सिंह परिहार (Rajistrar APSU Rewa) ने कहा की प्रोफेसर मिश्रा एक खुली किताब जैसे हैं, उनके रिसर्च स्कॉलर अच्छे अच्छे जगह में विश्वविद्यालय का नाम रीवा सहित प्रदेश एवम देश में रोशन कर रहे हैं। प्रोफेसर मिश्रा में एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सभी गुण मौजूद हैं।

प्रोफेसर मिश्रा ने कहा की हमारा एक ही उद्देश्य रहा जीवन का की हमारा रीवा विश्वविद्यालय, विद्यार्थी, रिसर्च स्कॉलर, शिक्षक सब उन्नति विकास प्रगति में आगे बढ़े। रीवा विश्वविद्यालय ने हमे सब कुछ दिया मैं इस धरती के हमेशा ऋणी रहूंगा।

भौतिक विज्ञान विभाग के टेक्निकल ऑफिसर डॉ.अशोक मिश्रा का भी स्वागत स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो. रहश्यमणि मिश्रा, प्रोफेसर एन पी पाठक,डॉ डी.पी. तिवारी ने भी अपना उद्बोधन दिया। समारोह में डॉ दिनेश कुशवाहा, डॉ आर एन पटेल,डॉ एस एम शुक्ला, डॉ. आर के तिवारी, डॉ अनिल तिवारी, डॉ. संदीप पाण्डेय, डॉ.अनुराग मिश्रा, डॉ.विजय मिश्रा, डॉ भूपेंद्र तिवारी , डॉ.आशीष पांडेय, डॉ. जी.एन. सिंह, सीमा तिवारी, अभिषेक मिश्रा सहित प्रोफेसर मिश्रा सम्पूर्ण परिवार के साथ उपस्थित रहे जिनमे उनकी धर्मपत्नी आशा मिश्रा, बहु एवम पोते सामिल रहे, ऐसे ही अशोक मिश्रा का पूरा परिवार शामिल रहा। प्रोफेसर सहित सैकड़ों विद्यार्थी रिसर्च स्कॉलर विद्यार्थी शामिल रहे.

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story