
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Holi Special Train:...
Holi Special Train: फुल रहेगी Rewanchal Superfast Train, यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

Holi Special Train: होली के त्यौहार से पहले विंध्य की सुपरफास्ट रेवांचल ट्रेन (Rewanchal Superfast Train) की सीटें फुल हो चुकी हैं। हबीबगंज से रीवा के बीच नियमित दौडऩे वाली इस ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग एक सैकड़ा के पार हो गई है। वहीं, सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-रीवा एक्सप्रेस (Indore-Rewa Express) ट्रेन में भी काफी भीड़ की सभावना है। यानी इंदौर और भोपाल से रीवा पहुंचने के लिए लोगों को काफी मशक्कत का सामना कर पड़ सकता है। अन्य त्यौहारों की तरह इस बार भी रेवांचल ट्रेन में भारी भीड़ जमा होने का अनुमान जताया जाने लगा है।
यही हश्र रीवा-नई दिल्ली आनंद विहार (Rewa-New Delhi Anand Vihar) ट्रेन का भी है। देश की राजधानी से जोडऩे वाली इस एकमात्र ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग संख्या दो सौ पहुंचने को है। गौरतलब है कि रीवा समेत आस-पास के जिलों से अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थी इंदौर, भोपाल और दिल्ली में रह रहे हैं। इन शहरों में जिले के श्रमिक व कर्मचारी वर्ग के लोग भी काफी ज्यादा है । त्यौहार के मौके पर सभी अपने गृह जिला वापस आने की कोशिश करते हैं। इस तरह उक्त सभी गाडिय़ां त्यौहार के मौकों पर फुल हो जाती हैं।
अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों की होगी भीड़
केवडिय़ा से रीवा के बीच चलने स्पेशल महामना ट्रेन के स्लीपर कोच में आगामी 26 मार्च को 61 वेटिंग है। औद्योगिक नगरों से होकर आने वाली इस साप्ताहिक में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। इंटरसिटी व शटल ट्रेन में भी भीड़ रहना स्वाभाविक है। हालांकि कोरोनाकाल के चलते इस दफा रेल प्रशासन ने किसी भी ट्रेन में अधिक वेटिंग टिकट नहीं देने का फैसला किया है। इस लिहाज से आनंद विहार और रेवांचल ट्रेन में वेटिंग दो सौ तक ही पहुंच रही है। अन्यथा पिछले सालों में वेटिंग 500 तक पहुंचती रही।
नागपुर-इतवारी ट्रेन में घटे यात्री
बहरहाल, इस दफा कुछ यात्री त्यौहार के दिनों में भी सफर करने से कतरा रहे हैं। नागपुर-इतवारी ट्रेन में त्योहार के समय सीट उपलब्ध होना ऐसा संकेत दे रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य में कोरोना की लहर फिर लौट रही है। इस कड़ी में वहां के स्थानीय शासन ने नागपुर जिले में पाबंदी भी कर दी है। लिहाजा नागपुर, इतवारी ट्रेन में यात्री फिलहाल कम रह सकते हैं।
हबीबगंज-रीवा के बीच तीन फेरा लगाएगी स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेलवे ने रेवांचल ट्रेन की स्थिति को देखते हुए भोपाल से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हमेशा की तरह कर दी है। भोपाल से रीवा होली स्पेशल ट्रेन 26 मार्च से 28 मार्च तक तीन फेरा लगायेगी। इस स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच में अभी 750 से ज्यादा सीट बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
गाड़ी संख्या 02175 रात 10.55 बजे हबीबगंज स्टेशन से चलेगी और अगली सुबह 9 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। फिर सुबह 11 बजे यह स्पेशल ट्रेन वापस हबीबगंज के लिए रवाना हो जायेगी। इसी तरह वापसी के लिए 30 व 31 मार्च को यह होली स्पेशल ट्रेन रीवा से हबीबगंज के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 02178 रीवा स्टेशन से 30-31 मार्च को रात सवा 10 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 8 बजे हबीबगंज स्टेशन में यात्रियों को उतारेगी।




