
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में मानवता...
रीवा में मानवता शर्मसार: सरकारी स्कूल के टॉयलेट में मास्टर ने छात्रा से किया दुर्ष्कम

Rewa MP News: रीवा जिले के सरकारी स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल टीचर पर आरोप है कि उसने चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुर्ष्कम किया है। आरोपी टीचर के खिलाफ छात्रा और उसके परिजन रीवा के महिला थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाए है। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी टीर्चर के खिलाफ दुर्ष्कम, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
टॉयलेट गई थी छात्रा
बताया जा रहा है कि यह घटना 8 फरवरी की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि जिले के तराई अंचल सोहागी थाना के सौनौरी चौकी क्षेत्र में सरकारी प्राथमिक पाठशाला संचालित है। जहां उनकी बेटी कक्षा चौथी में पढ़ाई करती है। 8 फरवरी को वह टॉयलेट गई हुई थी। इसी बीच स्कूल का ही आरोपी टीर्चर वहां पहुच गया और अंदर से दरवाजा बंद करके मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया है।
घर पहुच कर दी जानकारी
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उनकी बच्ची रोते-बिलखते घर पहुची और घटना के सबंध में जानकारी दी। वही परिजन उसे लेकर रीवा के महिला थाना पहुचे और उन्होने टीर्चर के खिलाफ शिकायत किए है। पुलिस बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपी टीर्चर की तलाश कर रही है।




