रीवा

Group Captain PS Chauhan भी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए थे शहीद, Rewa Sainik School से की थी पढ़ाई

Group Captain PS Chauhan was also martyred in helicopter accident studied at Rewa Sainik School
x
हेलीकॉप्टर उड़ा रहे पीएम चौहान (Group Captain PS Chauhan) रीवा सैनिक स्कूल ( Rewa Sainik School) से 1998 मे हुए थें पास आऊट

Rewa Madhya Pradesh: अर्मी चीफ सहित उसमें सवार अफसरों का क्रैश हेलिकॉप्टर को उड़ाने वाले शहीद पायलट पीएस चौहान का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से गहरा रिश्ता था। वे रीवा सैनिक स्कूल (Rewa Sainik School) के 1998 के पासआउट छात्र रहे थें। बताया जा रहा है कि 1991 से लेकर 1998 तक यहां रहकर उन्होने पढ़ाई की थी। वे 7 वर्षो तक सैनिक स्कूल के चंबल हाउस में रहकर पढ़ाई करने के साथ ही स्कूल के प्रत्येक गति विधि में हिस्सा लेते थें।

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Group Captain Prithvi Singh Chauhan) जांबाज पायलट थे। वे खेलकूद व पढ़ाई दोनों में अव्वल रहते थे। वे बहुमुखी प्रतिभा वाले छात्र थे। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ खबरों के मुताबिक विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान ही उस हेलिकॉप्टर को उड़ाते हुए शहीद हो गए।

19 वर्षो से वायुसेना में दे रहे थें सेवा

पढ़ाई पूरी करने के बाद पृथ्वी सिंह राष्ट्रीय एकेडमी का कोर्स किया। फिर 22 जून 2002 को वायुसेना में शामिल हुए थे। पृथ्वी सिंह चौहान इंडियन एयर फोर्स की 109 हेलिकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे। उन्हें 2015 में विंग कमांडर बनाया गया था।

यूपी के रहने वाले थें पृथ्वी

42 वर्षीय पृथ्वी सिंह उत्तर-प्रदेश के आगरा दयालबाग के सरन नगर के रहने वाले थे। उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान व माता सुशीला देवी एवं पत्नी का नाम कामिनी के साथ दो बच्चों का परिवार भी है। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की वर्तमान तैनाती कोयंबटूर के पास वायु सेना स्टेशन सुलुर में थी।

सैनिक स्कूल में हुई शोक सभा

शहीदो की याद में एक शोक सभा सैनिक स्कूल रीवा (Sainik School Rewa) में आयोजित की गई। जिसमें कर्नल राजेश बैंदा सहित स्कूल स्टाफ एवं कैडेट्रस ने अपने पुरा छात्र पृथ्वी सिंह सहित सभी सैन्य अधिकारियो को श्रद्धाजलि दिए। कर्नल ने कहा कि हमने इस वर्ष अपने दो वीर योद्धाओं को खोया है। 13 नवंबर 2021 को कर्नल विप्लव त्रिपाठी और 8 दिसंबर 2021 को विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को खोया है। दोनों सैनिक स्कूल रीवा के स्टूडेंट रहे हैं।

जयस्तंभ में दी गई श्रृद्धांजलि


सीडीएस विपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित शहीद सभी सैन्य अधिकारियों को रीवा में याद किया गया। पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किए तो वही रॉयल राजपूत संगठन सहित यहां के लोगो ने शहर के जयस्तंभ स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कैंडिल जलाकर अपनी श्रृद्धांजलि देकर शहीदों को नमन किए।

ज्ञात हो कि शहीद अफसर विपिन रावत और उनकी पत्नी का विंध्य से गहरा रिश्ता है। मधुलिका सिंह का जन्म शहडोल जिले के सोहगपुर रियासतदार के यहां हुआ था। उस रिश्ते से विपिन रावत विंध्य क्षेत्र के दामाद थें। यही वजह है कि यहां के लोगो भी इस घटना को लेकर शोकाकुल है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story