रीवा

अंततः हटाई गई जय स्तंभ चौराहे में स्थित गोरेलाल की अवैध फल दुकान : REWA LOCAL NEWS

Aaryan Dwivedi
20 Feb 2021 8:51 PM GMT
अंततः हटाई गई जय स्तंभ चौराहे में स्थित गोरेलाल की अवैध फल दुकान : REWA LOCAL NEWS
x
रीवा (REWA LOCAL NEWS ) । निगमायुक्त मृणाल मीना के निर्देश पर निगम अमला वर्तमान में अतिक्रमण हटाने में जुटा हुआ है। दिनांक 20 फरवरी 2021 को जय स्तंभ स्थित गोरेलाल की चर्चित फल दुकान को अंततः निगम अमले द्वारा हटा दिया गया। उल्लेखनीय है कि गोरेलाल जय स्तंभ चौराहे में एक गोमती में फल की दुकान का फैलाव अतिक्रमण कर इतना अधिक कर लिया गया कि जय स्तंभ का यातायात प्रभावित होता था एवं भारी जाम भी लगता था।

रीवा (REWA LOCAL NEWS ) । निगमायुक्त मृणाल मीना के निर्देश पर निगम अमला वर्तमान में अतिक्रमण हटाने में जुटा हुआ है। दिनांक 20 फरवरी 2021 को जय स्तंभ स्थित गोरेलाल की चर्चित फल दुकान को अंततः निगम अमले द्वारा हटा दिया गया। उल्लेखनीय है कि गोरेलाल जय स्तंभ चौराहे में एक गोमती में फल की दुकान का फैलाव अतिक्रमण कर इतना अधिक कर लिया गया कि जय स्तंभ का यातायात प्रभावित होता था एवं भारी जाम भी लगता था।

निगम आयुक्त मृणाल मीना की दृष्टि इस अतिक्रमण पर पड़ी और गोरेलाल की फल की दुकान को ठीहा सहित निगम अमले द्वारा हटा दिया गया। इसी प्रकार निपनिया चौराहे पर अमान अली द्वारा शासकीय सड़क पटरी की जमीन पर लम्बी चौड़ी बाउड्रीवॉल तान दी गई थी कई बार निगम अमले द्वारा कार्य रूकवाया गया परंतु अमान अली वाउड्री बनाते रहे। अंततः निगम प्रशासन द्वारा उक्त अवैध वाउड्रीवॉल को ढहा दिया गया।

उपरोक्त दोनो कार्यवाही एसके चतुर्वेदी प्र.कार्यपालन यंत्री, एचके त्रिपाठी जोनल अधिकारी जोन 2 के नेतृत्व में सम्पन्न कराई गई। इसी प्रकार धोबिया टंकी मोड़ में ममतामयी मूर्ति के आस पास फल-जूस आदि का टपरा लगाकर दुकानदारो द्वारा आवागमन को बाधित किया जा रहा था, उन्हें निगम अमले द्वारा इस प्रकार व्यवस्थित कराया गया कि आवागमन में अवरोधन न हो तथा भविष्य के लिये समझाइस भी दी गई कि दुकानों का संचालन व्यवस्थित रूप से ही करें जिससे आवागमन में अवरोध न हो। अन्यथा दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी।

हास्पिटल चौराहे के जूस एवं फल व्यवसायियों को भी व्यवस्थित कराते हुये उपरोक्तानुसार समझाइस दी गई। उक्त स्थल से गोमतियो को हटा दिया गया है मात्र ठेला ही लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। गोमतियों को हटाने के उपरांत पत्थर मिट्टी के जो ढेर लगे थे उन्हें जेसीबी की सहायता से समतल कराया गया। इस कार्यवाही में सहायक यंत्री बीएस बुन्देला, सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी, उड़नदस्ता प्रभारी अच्छेलाल पटेल, राजेश चतुर्वेदी, रावेन्द्र शुक्ला, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।

Next Story